Lohri 2022: साल 2022 का पहला पर्व लोहड़ी के रूप में मानाया जाता है. लोहड़ी का त्योहार उत्तर भारत के कई हिस्सों में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोहड़ी के शुभ मौके पर सभी को बधाई दी है.
Trending Photos
Lohri 2022: साल 2022 का पहला पर्व लोहड़ी के रूप में मानाया जाता है. लोहड़ी का त्योहार उत्तर भारत के कई हिस्सों में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है.13 जनवरी को यानी आज लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. लोहड़ी का त्योहार एक-दूसरे से मिलने-मिलाने और खुशियां बांटने का त्योहार है. इस दिन पंजाब और हरियाणा में विशेष उत्सव के रूप में मनाया जाता है. किसान अपने नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के रूप में लोहड़ी मनाते हैं.
सीएम योगी ने दी लोहड़ी की बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोहड़ी के शुभ मौके पर सभी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा..लोहड़ी पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि ऊर्जा, उत्साह, श्रद्धा और विश्वास का यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं सद्भाव का वाहक बने।समाज में आरोग्यता व सद्भावना का प्रसार हो।
लोहड़ी पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि ऊर्जा, उत्साह, श्रद्धा और विश्वास का यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं सद्भाव का वाहक बने।
समाज में आरोग्यता व सद्भावना का प्रसार हो।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 12, 2022
लोहड़ी पर जरूर करें ये काम
शाम को आग जलाकर उनमें डाली जाती हैं ये चीजें
लोहड़ी के दिन शाम के समय आग जलाई जाती है और आग में गेंहू की बालियों, तिल से बनी रेवड़ियां, और मूंगफली अर्पित की जाती है और पूजा की जाती है. लोहड़ी (Lohri) के दिन सब एकसाथ शाम को आग जलाते हैं और गिद्दा-भांगड़ा आदि करते हैं. इसके बाद एक-दूसरे को गले मिलकर लोहड़ी की बधाईयां (Lohri Wishes) देते हैं.
लोहड़ी का पूजा मुहूर्त
लोहड़ी मनाने के लिए शुभ मुहूर्त 13 जनवरी 2022, गुरुवार को शाम 7:34 मिनट से शुरू होगा.
पवित्र अग्नि की 7 परिक्रमा करें
शुभ मुहुर्त में खुले स्थान पर लकड़ी, सूखे उपलों का ढेर लगाकर आग जलाएं, उसे अर्ध्य दें, उसमें रेवड़ी, सूखे मेवे, मूंगफली, गजक, नारियल अर्पित करें. फिर इस पवित्र अग्नि की 7 परिक्रमा करें. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक लोहड़ी पर पश्चिम दिशा की ओर एक दीप जलाकर देवी पार्वती की पूजा करना चाहिए. इससे देवी प्रसन्न होती हैं. परिक्रमा करते हुए इसमें रेवड़ी, मूंगफली, तिल आदि अर्पित करते जाएं. दुल्हन और बच्चे की पहली लोहड़ी पर उन्हें कपड़े भी गिफ्ट में दिए जाते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
घर के इस कोने में रखी कछुए की मूर्ति बना सकती है मालामाल, बस जरूर रखें दिशा का ध्यान
WATCH LIVE TV