Lok Sabha Chunav 2024: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने के लिए तैयार हैं और उनकी प्रदेश में 3 रैलियों को फिलहाल तय कर लिया गया है. अगले महीने यानी जून में वो यूपी से चुनावी हुंकार भरेंगे.
Trending Photos
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार से देश के प्रधानमंत्री हैं और तीसरी बार के लिए जोर लगा रहे हैं. केंद्र में बीजेपी की सरकार 2.0 के नौ वर्ष पूरे होने के मौके पर एक महीने तक प्रदेश भर में पार्टी कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी चुनावी शंखनाद देश में रैलियां करके करेंगे, इसी के तहत तीन रैलियां उत्तर प्रदेश में किया जाना तय हुआ है. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के साथ ही महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने इस बारे में रविवार शाम को जानकारी दी जब पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की एक मीटिंग वर्चुअली हो रही थी.
लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी तेज
नगर निकाय चुनाव में जीत के साथ ही बीजेपी ने अपनी तैयारी लोकसभा चुनाव के लिए तेज कर दी है. केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल को नौ साल 30 मई को पूरा हो रहा है. ऐसे में बीजेपी प्रदेश में महासपंर्क अभियान को शुरू करेंगी जिसके तहत 15 मई से 15 जून तक जनता के सामने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर पार्टी जाएगी. जनता से संपर्क कर बीजेपी के नेता मोदी सरकार ते दौरान आए बदलावों के बारे में बताएंगे। लोकसभा के लेवल पर पांच तो वहीं विधानसभा के लिए चार कार्यक्रम करवाने की आयोजन है. कार्यक्रमों के लिए एक कमेटी बनी है जिसकी अगुआई प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला के साथ ही संजय राय कर रहे हैं.
पीएम मोदी लगभग 20 रैलियां
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से जानकारी दी गई है कि 25 मई तक क्षेत्र और जिला कार्यसमिति की मीटिंग कराई जाएगी. सभी विधायक और सांसद भी कार्यसमिति में होंगे. जानकारी है कि जून में देशभर में पीएम मोदी लगभग 20 रैलियां करेंगे. जहां तक यूपी की बात है तो अवध, काशी, पश्चिम के साथ ही कानपुर, ब्रज और गोरखपुर वाले एरिया में पीएम मोदी रैली करेंगे, ऐसी योजना तय की गई है.
पीएम की संयुक्त रैली
समय की कमी के कारण छह रैली करने के बजाए दो क्षेत्रों की एक संयुक्त रैली कराना तय किया गया है. देश के केंद्रीय मंत्री भी रैली करेंगे जिसमें गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम शामिल है. इसके अलाव सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और हीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रैली करेंगे.
और पढ़ें- UP Gold Silver Price Today: 15 मई को बाजार में सोने के भाव में उछाल, चांदी की चमक हुई कम
WATCH: जल्द बनकर तैयार होने वाला है श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, देखें कितना हुआ निर्माण