UP News: दिवाली से पहले योगी सरकार का तोहफा, 24 पीपीएस अफसर बनेंगे आईपीएस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2462142

UP News: दिवाली से पहले योगी सरकार का तोहफा, 24 पीपीएस अफसर बनेंगे आईपीएस

UP News: योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारियों की कमी को दूर करने का कारगर रास्ता निकाला है. इस बाबत योग्य और अनुभवी पीपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया जाएगा जिसके लिए सोमवार को बैठक होनी है.

UP News

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पीपीएस अफसरों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा मिलने जा रहाहै. यूपी के 24 पीपीएस अफसरों को आईपीएस. पीपीएस अफसरों की कल यानी 7 अक्टूबर, सोमवार को डीपीसी की बैठक होगी जिसमें यूपी के 30 पीपीएस अफसरों के नामों पर डीपीसी में मंथन किया जाएगा. यूपी के 24 रिक्त पदों पर पीपीएस अफसरों की प्रोन्नति की जाएगी. संघ लोक सेवा आयोग के साथ ही यूपी शासन के अफसर इस बैठक में मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) की बैठक बेहद अहम होने वाली है. 

संघ लोक सेवा आयोग की भूमिका
1995, 1996 बैच के पीपीएस अफसरों की प्रोन्नति को लेकर यह बैठक अहम होने वाला है. जांच लंबित रहने वाले अफसरों को छोड़कर प्रोन्नति पर विचार किया जाएहा. कल 12:30 बजे पीपीएस से आईपीएस ऑफिसरो के लिए डीपीसी बैठक होगी. यूपी कैडर में आईपीएस ऑफिसरो का कुनबा बढ़ जाएगा. संघ लोक सेवा आयोग की प्रोन्नति के इस निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका होगी. प्रमोशन के सभी पहलुओं की समीक्षा इसी आयोग के द्वारा किया जाएगा. यूपी में आईपीएस अधिकारियों की संख्या को बढ़ाने को लेकर यह एक बड़ा कदम होने वाला है. 

उम्मीदवारों के चयन में पारदर्शिता और निष्पक्षता
इस प्रोन्नति प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी और निष्पक्षता बरती जाएगी. संघ लोक सेवा आयोग के साथ ही यूपी के अधिकारी इस बात का ध्यान रखेंगे कि चयनित अधिकारियों की क्या योग्यता है, अनुभव कितना है और उनकी सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गौर करते हुए प्रमोशन दिया जाएगा. योगी सरकार ने इस प्रमोशन के माध्यम से पीपीएस अधिकारियों के करियर को आगे बढ़ने का एक सुनहरा मौका दिया है.

और पढ़ें- Lucknow News: नवरात्रि में गौपालकों को मिली बड़ी सौगात, यूपी सरकार ने खोला अपना खजाना 

और पढ़ें- UP News: लखनऊ में होगी सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता, देखने को मिलेगा IPL जैसा रोमांच 

Trending news