लखनऊ में बनेगा शौर्य स्मारक, युद्धपोत INS Gomti होगा स्थापित, ऐसे लाया जाएगा लखनऊ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1185685

लखनऊ में बनेगा शौर्य स्मारक, युद्धपोत INS Gomti होगा स्थापित, ऐसे लाया जाएगा लखनऊ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही राजधानी लखनऊ में नौ सेना का शौर्य स्मारक बनाने जा रही है. खास बात यह है कि इस स्मारक में नौ सेना से रिटायर्ड आईएनएस गोमती (INS Gomti) युद्धपोत को स्थापित किया जाएगा. स्मारक के निर्माण को लेकर कवायद शुरू हो गई है.

लखनऊ में बनेगा शौर्य स्मारक, युद्धपोत INS Gomti होगा स्थापित, ऐसे लाया जाएगा लखनऊ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही राजधानी लखनऊ में नौ सेना का शौर्य स्मारक बनाने जा रही है. खास बात यह है कि इस स्मारक में नौ सेना से रिटायर्ड आईएनएस गोमती (INS Gomti) युद्धपोत को स्थापित किया जाएगा. स्मारक के निर्माण को लेकर कवायद शुरू हो गई है. जल्द ही स्थान के चयन का काम पूरा कर लिया जाएगा.

लखनऊ के लोगों को बड़ा तोहफा होगा
दरअसल, पूरे उत्तर प्रदेश और राजधानी लखनऊ के रहने वाले लोगों के लिए यह बड़ा तोहफा होगा. बता दें कि अपने शासनकाल में मायावती ने अंबेडकर पार्क बनवाया, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोहिया पार्क और गोमती रिवर फ्रंट बनवाया. जिसके बाद अब योगी सरकार 2.0 लखनऊ में 'गोमती शौर्य स्मारक' (Gomti Shaurya Memorial) बनाने जा रही है. जो लखनऊ में आकर्षण का बड़ा केंद्र होगा.

बंटवारे के समय नेहरू को आक्रांताओं की सारी निशानी को मिटा देना चाहिए था: गिरिराज सिंह

मुंबई से 28 मई को INS गोमती युद्ध पोत होगा प्राप्त
इस स्मारक में भारतीय नौ सेना से रिटायर्ड आईएनएस गोमती युद्ध पोत को प्रदर्शित किया जायेगा, ताकि आम जनता इसकी प्रतिकृति को समझ सके. बता दें कि INS गोमती युद्ध पोत को महानिदेशक व प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम 28 मई को औपचारिक रूप से मुम्बई में प्राप्त करेंगे.

इस तरह मुंबई से लखनऊ लाया जायेगा युद्ध पोत
आपको बता दें कि यह युद्ध पोत 126.5 मीटर लम्बा तथा 14.5 मीटर चौड़ा है. इस युद्धपोत को अलग-अलग करके इसके सभी पार्ट्स को सड़क मार्ग से लखनऊ लाया जाएगा.

73 साल बाद भारत ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, सीएम योगी ने दी बधाई

युद्ध पोत की ये हैं खूबियां
इस युद्ध पोत में आर एडब्लू एल राडार, एंकर, मिसाइल लांचर, लार्ज प्रोपेलर, सी-हैरियर एयर क्राफ्ट, शिप मास्ट, टारपिडो लांचर, शिप मैनगन, एके-725, सी0किंग हेलीकॉपटर, लड़ाकू विमान जैसे जो भी सामान है उसे फिर से लाकर सजाया जायेगा. ताकि इसकी शान में कोई कमी न आए. आईएनएस गोमती नौ सेना में 19 मार्च 1984 को लांच किया गया था. जिसका 16 अप्रैल 1988 को सेना में कमीशन हुआ था. वहीं, 34 साल तक अपनी शानदार सेवा देने के बाद इस साल 31 मार्च को सेना का ये युद्धक पोत रिटायर हुआ है.

स्मारक में होगा ओपन एयर थियेटर
लखनऊ में बनने वाले गोमती शौर्य स्मारक में और भी कई चीजें देखने के लिए होंगी. जिसमें म्यूरल गैलरी, हर्बल गार्डन, रेस्टोरेंट, मनोरंजन स्थल, लैंण्ड स्केपिंग, प्रसाधन कॉम्पलैक्स, और ओपन एयर थियेटर की भी व्यवस्था होगी.

WATCH LIVE TV
 

 

Trending news