महासमाधि में लीन हुए महंत नरेंद्र गिरी, बलवीर गिरी ने संपन्न कराई अंतिम प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand991706

महासमाधि में लीन हुए महंत नरेंद्र गिरी, बलवीर गिरी ने संपन्न कराई अंतिम प्रक्रिया

इससे पहले, सुबह 8.00 बजे महंत के शव का पोस्टमार्टम स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सील कर के सीएम के पास भेजा जाएगा...

महासमाधि में लीन हुए महंत नरेंद्र गिरी, बलवीर गिरी ने संपन्न कराई अंतिम प्रक्रिया

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरी ने आज बाघंबरी मठ में भू-समाधि ले ली. उनके शव को संत परंपरा के अनुसार ब्रह्म में लीन कर दिया गया. महंत की अंतिम प्रक्रिया बलवीर गिरी ने संपन्न कराई. बता दें, बलवीर गिरी वही शिष्य हैं, जिनका जिक्र सुसाइन नोट में किया गया है. नोट के अनुसार, महंत नरेंद्र गिरी बलवीर गिरी को ही उत्तराधिकारी बनाकर गए हैं. 

दादरी में सीएम योगी ने किया सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण, कहा-राष्ट्रधर्म को सबसे पहले रखें

सुबह हुआ था पोस्टमार्टम
बता दें, इससे पहले, सुबह 8.00 बजे महंत के शव का पोस्टमार्टम स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सील कर के सीएम के पास भेजा जाएगा. वहीं, बता दें कि शुरुआती रिपोर्ट में महंत के फांसी लगाने की बात ही सामने आ रही है.

13 अखाड़े के संत मौजूद
गौरतलब है कि पोस्टमार्टम के बाद महंत के पार्थिव शरीर को नगर में अंतिम यात्रा के लिए ले जाया गया था. इसके बाद संगम में स्नान कराया गया. स्नान के बाद महंत का देह लेटे हुनमान मंदिर पर ले जाया गया. नरेंद्र गिरी इसी मंदिर के महंत थे. इसके बाद बाघंबरी मठ में महंत के गुरु की समाधि के पास उनकी भी भू-समाधि प्रक्रिया संपन्न की गई. वैदिक मंत्र उच्चार और शिव उद्घोष के साथ यह प्रक्रिया संपन्न की गई. बता दें, इस दौरान 13 अखाड़े के साधु-संत वहां मौजूद रहे. आखिर में शुद्धिकरण किया गया. 

मुख्तार अंसारी के खिलाफ कोर्ट में दाखिल हुई 1100 पन्नों की चार्जशीट, कुल 11 अभियुक्त हैं शामिल

एक-एक कुंतल सामग्री अर्पित
जानकारी के मुताबिक, अंतिम प्रक्रिया में एक कुंतल फूल, दूध, पंच मेवा, मक्खन समेत 16 चीजें समाधि में अर्पित की गईं. इसके बाद समाधि पर कुछ देर के लिए पर्दा ढका गया. क्योंकि यह एक गोपनीय प्रक्रिया है, जिसे देखा जाना सही नहीं.

WATCH LIVE TV

Trending news