महाराजगंज: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान होते ही नेता चुनावी जुमले जनता को लुभाने के लिए ऐलान कर रहे हैं. वहीं, जनता ने भी नेता के चुनावी जुमले और वादों को दरकिनार करते हुए 2022 के विधान सभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया. ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के फरेंदा विधानसभा के फूलपुर गांव का है, जहां विगत कई वर्षों से जर्जर सड़क को लेकर नाराज ग्रामीणों ने गांव के बाहर बैनर लगाकर किसी भी जनप्रतिनिधि को विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का ऐलान किया. ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर सड़क की शिकायत कई बार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से की गई है, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BJP और CM योगी के लिए रवि किशन ने गाया नया गाना, 'UP में सब बा' का टीजर आउट


इसके बाद गांव वालों ने एक बैठक कर विधानसभा चुनाव में वोट नहीं देने का मन बना लिया. वहीं, गांव वालों का कहना है कि वो अपने गांव में किसी भी राजनीतिक पार्टी को प्रचार-प्रसार भी नहीं करने देंगे.


UP Chunav: समाजवादी पार्टी की आज आएगी दूसरी लिस्ट, कार्यालय में सजाया गया मंच


गांव को जोड़ने वाली जर्जर सड़क न बनने से दुखी महराजगंज के एक गांव के ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का एलान कर दिया है. उनका कहना है कि उनके गांव को जाने वाली सड़क, जो काफी दिनों से जर्जर है, उसकी शिकायत कई बार नेताओं और प्रशासन से की गई है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने गांव के बाहर बैनर लगा कर मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया है. 


UP Chunav: BJP उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट आई सामने, ये नाम माने जा रहे तय


ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर सड़क से आए दिन दुर्घटना होती रहती है और स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात में उठानी पड़ती है. गांव वालों ने गांव में एक बैठक कर 2022 के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का पोस्टर लगाते हुए पूरे गांव में रैली निकाली. ग्रामीणों का कहना है सड़क नहीं तो वोट नहीं.


WATCH LIVE TV