महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है.
Trending Photos
लखनऊ: महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने यूपी के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छात्रों को मराठी को एक वैकल्पिक भाषा के रूप में शामिल करने का अनुरोध किया है.
IRCTC ने शुरू की नई सुविधा, अब यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा शुद्ध शाकाहारी खाने के लिए परेशान
महाराष्ट्र बीजेपी उपाध्यक्ष ने सीएम योगी को लिखा पत्र
दरअसल,महाराष्ट्र के भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को भेजे गए पत्र में लिखा है- "यह छात्रों को महाराष्ट्र में बेहतर नौकरी पाने में मदद कर सकता है." उन्होंने कहा कि अगर इस कदम को उठाया जाता है तो इससे उत्तर प्रदेश के छात्रों को महाराष्ट्र में बेहतर नौकरी पाने में मदद मिलेगी.
Maharashtra BJP leader Kripashankar Singh writes to Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath asking him to consider Marathi as an optional language for the students of Secondary and Higher Secondary in UP "that may help students in getting better jobs in Maharashtra." pic.twitter.com/JNgZnpGnEk
— ANI (@ANI) June 8, 2022
पूर्वांचल से है संबंध
योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले 50 वर्षों से मैं महाराष्ट्र में रह रहा हूं. मैं उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से पूर्वांचल में संबंध बनाए हुए हूं. इस 50 वर्षों के कार्यकाल के दौरान मैंने पाया कि छात्रों का एक बड़ा हिस्सा अपनी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं को पास करता है.वह उपयुक्त नौकरी पाने के लिए महाराष्ट्र चला जाता है. उन्होंने कहा कि मराठी भाषा का ज्ञान नहीं होने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं, बल्कि राज्य सरकार या निगमों में कई रिक्तियां हैं. जिनके लिए मराठी भाषा के ज्ञान की आवश्यकता होती है.
सीएम योगी से किया अनुरोध
पत्र के अंत में कृपाशंकर सिंह ने सीएम से अनुरोध किया- 'उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए, मैं आपसे उत्तर प्रदेश में माध्यमिक के छात्रों के लिए मराठी को वैकल्पिक भाषा के रूप में शामिल करने का अनुरोध करता हूं.'
WATCH LIVE TV