Agra News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार बारिश का कहर जारी है. जहां बीते दो दिन में अचानक आई बाढ़ (Flood) और भूस्खलन (Landslide) में 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
Trending Photos
मनीष गुप्ता/ आगरा: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार बारिश का कहर जारी है. जहां बीते दो दिन में अचानक आई बाढ़ (Flood) और भूस्खलन (Landslide) में 18 लोगों की मौत हो चुकी है. आगरा के रहने वाले और मेक माई ट्रिप (MakeMyTrip) के मैनेजर कुलदीप भी पत्नी भी वहां गए छुट्टियां बिताने गए थे और परिवारवालों से उनका संपर्क टूट गया. हालांकि पुलिस में गुमशुदा की एफआईआर के 24 घंटे के बीच उनका परिजनों से संपर्क कायम हुआ और वो सकुशल घर लौट रहे हैं.
उन्होंने छुट्टियों के बीच भारी बारिश के बाद मची तबाही का वीडियो अपने घर पर बना कर भेजा. उसके बाद से ही दोनों पति पत्नी से संपर्क टूट गया था. कुलदीप से दोबारा संपर्क होने और वापस घर लौटने की बात से परिजनों की जान में जान आई.
एक साल पहले हुई दोनों की शादी
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित रोहता के सेंथिया एस्टेट कॉलोनी के निवासी कुलदीप मेक माई ट्रिप (MakeMyTrip) में मैनेजर के पद काम करते हैं. मिली जानकारी के अनुसार उनकी शादी 8 जुलाई 2021 में हुई थी. कुलदीप अपनी पत्नी के साथ शादी की दूसरी सालगिरह मनाने के लिए हिमाचल गए थे. परिजनों की जानकारी के मुताबिक कुलदीप और उनकी पत्नी शिखा के साथ हिमाचल गए थे. 5 जुलाई को गए दंपति की आखिर बार परिजनों से बात हुई थी. इसके बाद उनसे संपर्क टूट गया. लेकिन आज दोबारा परिजनों का संपर्क उनके बेटे से हुआ है.
कुलदीप के परिजनों ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कुलदीप और शिखा अपनी मैरिज एनिवर्सरी सेलीब्रेट करने हिमाचल गए थे. उन्होंने बारिश के मची तबाही का वीडियो भी बनाकर उनको भेजा था और फिर उनका संपर्क घर वालों से टूट गया था. हालांकि अब वो दोनों ठीक हैं. कुलदीप के मामा ने बताया कि वो घर के इकलौते बेटे हैं. उनके पिता सरोज दीक्षित की मृत्यु हो चुकी है.
कुलदीप की मां ने कहा कि उनका बेटा पांच जुलाई को हिमाचल प्रदेश गया था और आठ जुलाई को बातचीत के बाद संपर्क टूट गया था. इससे सारे घरवाले परेशान हो गए थे, लेकिन बेटे बहू के सही सलामत होने से परिवार खुश है.
Ghaziabad Accident: गाजियाबाद-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 5 लोगों की मौत, कई घायल