Malini Awasthi Birthday Special: आज है लोक गायिका मालिनी अवस्थी का जन्मदिन, जानिए गिरिजा देवी से क्या है कनेक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1567295

Malini Awasthi Birthday Special: आज है लोक गायिका मालिनी अवस्थी का जन्मदिन, जानिए गिरिजा देवी से क्या है कनेक्शन

Malini Awasthi: आज लोक गायिका मालिनी अवस्थी का जन्मदिन हैं. उनका जन्म 11 फरवरी साल 1967 में उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुआ था. आइए बताते हैं उनसे जुड़ी खास बातें...

Malini Awasthi Birthday Special: आज है लोक गायिका मालिनी अवस्थी का जन्मदिन, जानिए गिरिजा देवी से क्या है कनेक्शन

Malini Awasthi Birthday: आज देश की जानी-मानी लोक गायिका (Folk Singer) मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) का अपना जन्मदिन हैं. बता दें कि मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) का ये 56वां जन्मदिन (Birthday) है. उनका जन्म 11 फरवरी साल 1967 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) में हुआ था. दरअसल, मालिनी अवस्थी अवधी के अलावा हिंदी गाने भी गाती है. 

वहीं, अगर कजरी और ठुमरी की बात करें तो उनकी प्रस्तुति बेहद शानदार मानी जाती है. शायद इसी लिए संगीत और गायन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए भारत सरकार ने उन्हें साल 2016 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया. आइए आपको बताते हैं, चर्चीत लोक गायिका से जुड़ी खास बातें.

गोल्ड मेडिलिस्ट हैं मालिनी
आपको बता दें कि मालिनी अवस्थी ने नवाबों की शहर लखनऊ से शास्त्रीय संगीत (Hindustani Classical Music) में पोस्ट ग्रेजुएट किया. जहां वह गोल्ड मेडलिस्ट रहीं. इसके बाद उन्होंने मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय वास्तुकला में लखनऊ विश्वविद्यालय से एमए किया. वहां आधुनिक इतिहास (Modern History with specialization) में उन्होंने गोल्ड मेडल भी हासिल किया. 

ये है मालिनी अवस्थी का गिरिजा देवी कनेक्शन
आपको बता दें कि मालिनी अवस्थी का कजरी और ठुमरी गायन में कोई जोड़ नहीं है. शायद ऐसा इसलिए क्योंकि वह बनारस घराने की हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायिका, पद्म विभूषण विदुषी गिरिजा देवी की गंडा बंद की स्टूडेंट रही हैं. वहीं, अगर उनके निजी जिंदगी की बात करें, तो उन्होंने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी से शादी की है. जानकारी के मुताबिक अभी अवनीश कुमार अवस्थी उत्तर प्रदेश सरकार में बतौर प्रधान सचिव कार्यरत हैं.

चुनाव के समय बनाया गया था ब्रांड एंबेसडर 
आपको बता दें कि मालिनी अवस्थी ने अपने गायन के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया है. दरअसल, उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव 2012 और 2014 के लोक सभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था. 

इन गानों ने मालिनी अवस्थी को बनाया लोकप्रिय
दरअसल, मालिनी अवस्थी अपनी दमदार और बुलंद आवाज के लिए भी जानी जाती हैं. इसके अलावा ठुमरी के गायन हैं, जो बेहद लोकप्रिय हैं. वहीं, अगर बॉलीवुड फिल्मों की बात करें, तो मालिनी अवस्थी ने साल 2015 की आई फिल्म 'दम लगा के हईशा' में सुंदर सुशील गाना गाया. इस गाने में अनु मलिक ने म्यूजिक दिया था. इसके अलावा सावन, हल्दी, हीर, सइयां मिले, बन्नो रे, होली खेले मसाने में, दिल मेरा मुफ्त का जैसे गाने आज उनके सुरों के गुलदस्ते की शान हैं.

Trending news