Meerut: मेरठ के इंजीनियरिंग स्टूडेंट का कमाल, बनाई ईको फ्रेंडली बिगेस्ट इलेक्ट्रॉनिक चॉपर बाइक, जानिए खासियत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1313806

Meerut: मेरठ के इंजीनियरिंग स्टूडेंट का कमाल, बनाई ईको फ्रेंडली बिगेस्ट इलेक्ट्रॉनिक चॉपर बाइक, जानिए खासियत

Meerut News: मेरठ के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने एक ईको फ्रेंडली वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक चॉपर बाइक बनाई है. दावा है कि यह वर्ल्ड बिगेस्ट इलेक्ट्रॉनिक बाइक है. जिसको लेकर उसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए लेटर भी लिखा है.

 

Meerut: मेरठ के इंजीनियरिंग स्टूडेंट का कमाल, बनाई ईको फ्रेंडली बिगेस्ट इलेक्ट्रॉनिक चॉपर बाइक, जानिए खासियत

पारस गोयल/मेरठ: तकनीक के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के युवा भी किसी से कम नहीं है. यह एक बार फिर साबित हो गया है. जिले के एक युवा ने एक ईको फ्रेंडली वर्ल्ड बिगेस्ट इलेक्ट्रॉनिक चॉपर बाइक बनाई है. यह बाइक 120 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ सकती है.  जो मात्र 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. 

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल कराने के लिए लिखा पत्र
मेरठ के इंजीनियरिंग स्टूडेंट रोहित शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक चॉपर बाइक बनाई है. रोहित की मानें तो उसकी यह दुनिया की सबसे बड़ी पावरफुल इलेक्ट्रॉनिक बाइक है, जो पूरी तरह से इको फ्रेंडली है. इसके लिए उसने अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को लेटर भी लिखा है. रोहित ने यह भी बताया कि गिनीज बुक ने उसके दावे पर हामी भरते हुए इस इनोवेशन को चेक करने की अनुमति दे दी है. जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की एक टीम मेरठ आकर इस दावे को चेक करेगी.

बाइक का नाम रखा महाबल, 120 KH/H की स्पीड से भरेगी रफ्तार
आपको बता दें रोहित ने अपनी इस बाइक का नाम महाबल रखा है और यह बाइक 120 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ सकती है. बात अगर बाइक की खासियत  की करें तो यह बाइक 2 घंटे में फुल चार्ज होती है. रोहित को इस बाइक को बनाने में 45 दिन का समय लगा है. जिसके लिए उसने 2 साल तक पैसे जोड़े.

बागपत का रहने वाला है छात्र, बनाने में आई 1 लाख 20 हजार रुपये की लागत
गौरतलब है कि डीआईआईटी संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे रोहित फाइनल ईयर में है और वह मूल रूप से बागपत के रहने वाले हैं. महाबल भाई के अंदर सुरक्षा के लिए स्पेशल चाबी है साथी एंटी थेफ्ट लॉकिंग सिस्टम और अलार्म भी इस बाइक के अंदर लगाया गया है. इस बाइक को बनाने में कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की लागत आई है. 

 

 

Trending news