कमिश्नरी चौराहे के समीप सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों से आइ लव मेरठ लिखा हुआ है. अब यहां से आते-जाते लोग सेल्फी लेंगे.
Trending Photos
मेरठ: हर शहरवासी को अपने शहर से प्यार होता है. सभी चाहते हैं कि उनका सिटी विकास के पथ पर दौड़े. इस कड़ी में नगर निगम ने मेरठ में एक सेल्फी प्वाइंट बनाकर शहरवासियों को सुनहरा अवसर दिया है. शहर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नगर निगम ने "आई लव मेरठ" के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया है.
सेल्फी लेने के लिए मची होड़
मेरठ के नगर निगम ने मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर ये अनोखा सेल्फी प्वाइंट बनाया है. सेल्फी लेने के लिए लोगों के बीच में होड़ मची हुई है. युवक "आई लव मेरठ" सेल्फी प्वाइंट पर जमकर सेल्फियां ले रहे हैं.
मेरठ के नगर आयुक्त मनीष बंसल ने कहा, "मेरठ वासी शहर पर गर्व महसूस करें इसके लिए हम कुछ स्थल तैयार कर रहे हैं. आई लव मेरठ का लोगो विभिन्न स्थानों पर लगाने की शुरुआत की जा रही है।"
कमिश्नरी चौराहे के पास है सेल्फी प्वाइंट
कमिश्नरी चौराहे के समीप सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों से आइ लव मेरठ लिखा हुआ है. अब यहां से आते-जाते लोग सेल्फी लेंगे. रविवार को यह सेल्फी प्वाइंट रंग-बिरंगी रोशनी से रोशन हुआ. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक कदम है. खबरों की मानें तो अभी कई और जगहों पर ऐसे सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे.
तैयारी में जुटा नगर प्रशासन
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का रिजल्ट आने के बाद नगर निगम प्रशासन स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी में जुट गया है. इस बार सर्वेक्षण 6000 अंकों की बजाए 7500 अंकों का होगा. ये सर्वेक्षण डिजिटल आधार पर होगा. इसमें वायु गुणवत्ता और सफाई मित्र सुरक्षा का आंकलन भी किया जाएगा. बता दें कि शहरी विकास मंत्रालय ने सर्वेक्षण की टूल किट में कई बदलाव किए हैं. जिससे 1500 अंकों की बढ़ोत्तरी हो गई है.
WATCH LIVE TV