मेरठ एक और हथियार फैक्ट्री का खुलासा, 5 से 15 हजार में बिकती थी पिस्टल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1426572

मेरठ एक और हथियार फैक्ट्री का खुलासा, 5 से 15 हजार में बिकती थी पिस्टल

निकाय चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लगातार अवैध हथियार बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मेरठ में अवैध हथियार बेचने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है.

मेरठ एक और हथियार फैक्ट्री का खुलासा, 5 से 15 हजार में बिकती थी पिस्टल

पारस गोयल/ मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश में अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है. पुलिस की ओर लगातार की जा रही सख्ती के बाद मेरठ में एक के बाद एक हथियार फैक्ट्री पकड़ी जा रही है. शनिवार को एक बार फिर मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट से अवैध असला की फैक्ट्री पकड़ी. एसएसपी मेरठ ने हथियार फैक्ट्री के खुलासे की जानकारी दी है. हथियार बनाने वाले कारीगरों से 2 पिस्टल 10 तमंचे , मैगजीन और भारी मात्रा में अधबने तमंचे बरामद हुए हैं. इसके साथ ही हथियार तैयार करने वाली मशीन भी बरामद की गई हैं.

तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि कई और लोग हथियार बनाने वाले गिरोह से जुड़े हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो 3 से पांच हजार रुपये में तमंचा और 10 से 15 हजार रुपये में पिस्टल सप्लाई की जा रही थी. इसके पहले भी मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में ही एक तहखाने में हथियार फैक्ट्री चल रही थी. जिसका पुलिस ने हालही में खुलासा किया था और उसके बाद एक बार फिर शनिवार को एक और हथियार फैक्ट्री खुलकर सामने आई है. पुलिस आरोपियों पर अब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने जा रही है.

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश
मेरठ  के एसएसपी सावेस रोहित सजवान के मुताबिक सावेस, वसीम और इमरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये तीनों दिलशाद नामक व्यक्ति के मकान में यहां रहते थे. गिरोह में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. यही नहीं, जहां-जहां पिस्टल बेची गई है, वहां भी दबिश दी जा रही है. 
 यह भी पढ़ें: Gola Gokarannath Election:गोला विधान सभा सीट उपचुनाव : कल होगा जीत-हार का फैसला, काउंटिंग की तैयारी पूरी
जेल में बंद एक अन्य अपराधी से होगी पूछताछ
निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के सभी जनपदों की पुलिस कानून व्यवस्था के मोर्चे पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. मेरठ में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह को लेकर पुलिस का कहना है कि गिरोह के कुछ साथी जेल में हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी.

Trending news