UP MLC Election 2022 के लिए SP ने खेला दांव, आदिवासी समाज की कीर्ति कोल को बनाया विधान परिषद उपचुनाव के लिए प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1281901

UP MLC Election 2022 के लिए SP ने खेला दांव, आदिवासी समाज की कीर्ति कोल को बनाया विधान परिषद उपचुनाव के लिए प्रत्याशी

कीर्ति कोल पूर्व विधायक भाईलाल कोल की बेटी हैं. कीर्ति कोल कानपुर विश्वविद्यालय से एमए और बीएड की हैं. वे लालगंज ब्लाक के पचोखर गांव की रहने वाली हैं.

UP MLC Election 2022 के लिए SP ने खेला दांव, आदिवासी समाज की कीर्ति कोल को बनाया विधान परिषद उपचुनाव के लिए प्रत्याशी

मिर्जापुर: आगामी उत्तर प्रदेश विधानपरिषद उपचुनाव (Uttar Pradesh Legislative Council by-election)  में श्रीमती कीर्ति कोल जी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  की अधिकृत उम्मीदवार होंगी.  कीर्ति मिर्जापुर की छानबे विधानसभा से सपा की प्रत्याशी रह चुकीं हैं और आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करती हैं.  श्रीमति कोल एक अगस्त को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.

कीर्ति कोल पूर्व विधायक भाईलाल कोल की बेटी हैं. कीर्ति कोल कानपुर विश्वविद्यालय से एमए और बीएड की हैं. वे लालगंज ब्लाक के पचोखर गांव की रहने वाली हैं. 

fallback

गौरतलब हो कि विधान परिषद की सीटों पर 11 अगस्त को उपचुनाव होना है. इनमें से एक सीट समाजवादी पार्टी के नेता अहमद हसन (Ahmad Hasan) के निधन के बाद खाली हुई है. हसन पूर्व नेता प्रतिपक्ष थे. वहीं दूसरी सीट ठाकुर जयवीर सिंह के विधायक चुने जाने के बाद विधान परिषद की सीट से इस्तीफा देने के चलते खाली हुई है. चुनाव आयोग ने 18 जुलाई को इन तीनों सीटों पर उपचुनाव करवाने का ऐलान किया था. आयोग की घोषणा के मुताबिक, इन तीनों सीटों पर 25 जुलाई से निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 11 अगस्त को इन सीटों के लिए मतदान होना है. 

 राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी समाज का विरोध किया था और अब यह मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि समाजवादी पार्टी आदिवासी समाज का भी ख्याल रखती हैं. 

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की मौजूदा स्थिति
100 सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधान परिषद की मौजूदा स्थिति को देखा जाए बीजेपी (BJP) के पास 73 सीटें हैं. अपना दल की एक निषाद पार्टी (Nishad Party) की एक सीट मिला लें तो NDA के पास कुल 75 सीटें हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के पास 9 सीटें हैं. बहुजन समाज पार्टी (BSP) और जनसत्ता दल के पास भी 1-1 सीट है. 6 सीटों पर निर्दलीय काबिज हैं.

Weather Today: वीकेंड पर मौसम हुआ सुहावना, उत्तराखंड-यूपी की इन जगहों पर खूब बरसेंगे बदरा, देखें कहां पर कौन सा अलर्ट!

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 31 जुलाई के बड़े समाचार

देखें एक्सीडेंट का वीडियो

Trending news