UP NEWS: गदर फिल्म की इस एक्ट्रेस ने पैसे लेकर नहीं किया डांस, अब जारी हुआ वारंट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1264535

UP NEWS: गदर फिल्म की इस एक्ट्रेस ने पैसे लेकर नहीं किया डांस, अब जारी हुआ वारंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक बार फिर विवादों में हैं. शादी में आकर डांस करने के एवज में पैसे लेकर ईवेंट में शिरकत नहीं करने का आरोप उनपर लगाया गया है. मामले की सुनवाई मुरादाबाद की एसीजेएम कोर्ट में चल रही है. कोर्ट ने इस बॉलीवुड अभिनेत्री के खिलाफ तय तारीखों पर हाजिर नहीं होने पर जमानती वारंट जारी किया है.

UP NEWS: गदर फिल्म की इस एक्ट्रेस ने पैसे लेकर नहीं किया डांस, अब जारी हुआ वारंट

मुरादाबाद: फ़िल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ मुरादाबाद की एसीजेएम-5 की अदालत से वारंट जारी हुआ है. कोर्ट में सुनवाई की तय तारीख पर न आने के कारण उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है. अमीषा पटेल को अब 20 अगस्त 2022 को एसीजेएम-5 की कोर्ट में अगली सुनवाई पेश होना है.फिल्म एक्ट्रेस पर मुरादाबाद में धारा 120-B, 406,504 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमे की सुनवाई कोर्ट में चल रही है. अमीषा पटेल और उसके सहयोगियों पर 11 लाख रुपये लेने के बावजूद कार्यक्रम में न आने का आरोप लगाया गया है. 16 नवंबर 2017 को मुरादाबाद में एक शादी के कार्यक्रम में डांस करने अमीषा पटेल को आना था. लेकिन आरोप है कि 11 लाख रुपये एडवांस लेने के बाद भी वह नहीं पहुंचीं. 

ड्रीम विजन इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने अमीषा पटेल के खिलाफ शिकायत की थी. वादी पक्ष के अधिवक्ता पंकज शर्मा के अनुसार न्यायालय द्वारा अमीषा और उनके सहियोगियों को सम्मन भेजा गया था. 20 अगस्त 2022 को भी यदि वह नहीं आती हैं तो उन पर गैर जमानती वारंट जारी हो सकता है. वादी पवन वर्मा का कहना है कि मुंबई से दिल्ली, दिल्ली से मुंबई आने-जाने और दिल्ली में महंगे होटल में ठहराया था. उन्होंने कहा कि अमीषा पटेल ने दिल्ली से मुरादाबाद की दूरी का बहाना बनाकर यहां आने से इनकार कर दिया. जबकि उन्हें ए़डवांस पैसे दे दिये गये थे. 

इससे पहले भी विवादों में रहीं
अमीषा पटेल इससे पहले भी चेक बाउंस समेत कई मुद्दों को लेकर विवादों में रही हैं. पिछले साल अमीषा के खिलाफ भोपाल की एक अदालत ने भी वारंट जारी किया था. एक अन्य मामले में अमीषा पटेल और उनके बिजनेस  के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था. इस मामले में दोनों के खिलाफ वारंट भी निकला था, जिसके बाद मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा था.

WATCH LIVE TV

Trending news