नीरज त्यागी/मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. इस सड़क हादसे से पूरा जनपद दहल उठा. तितावी थाना इलाके में बुधवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चार लोगों की मौके पर मौत
यूपी के मुज़फ्फरनगर जिले में स्थित पानीपत खटीमा राज्य मार्ग पर बुधवार को उस समय चीख़ पुकार मच गई. जब एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक पर सवार पांच लोगों को कुचल दिया जिसमें एक महिला सहित 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया है.


ट्रक ने खोया बैलेंस पांच को कुचला
दरअसल घटना तितावी थाना क्षेत्र स्थित पानीपत खटीमा राज्य मार्ग की है जहां आज सुबह मुज़फ्फरनगर से शामली को ओर जा रहे एक ट्रक ने बस को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर दो बाइक सवार पांच लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में  एक महिला मीनू सहित 4 लोग विक्की ,नितिन और मीनू के पति विनीत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक युवक सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया है जो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है.


ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए ट्रक ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


कानपुर हिंसा के बाद अवैध इमारतों पर चलेगा बुलडोजर, जुमे की नमाज से पहले शहर में दंगा नियंत्रण स्कीम के साथ धारा-144 लागू, 5 जोनल और 28 सेक्टर में सुरक्षा


नूपुर शर्मा के समर्थन में यति नरसिंहानंद, मस्जिद जाकर मौलवियों को किताबें दिखाने के बयान पर गाजियाबाद प्रशासन ने भेजा नोटिस


WATCH LIVE TV