Muzaffarnagar Vidhansabha Chunav Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुके हैं. यूपी में चुनाव सात चरणों में हुए थे. कल, 10 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में पहले चरण (10 फरवरी) को मतदान हुए थे. शामली जिले में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली और मीरापुर शामिल हैं.
बुढ़ाना विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Budhana Seat Ka Result)
मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट पर भाजपा ने उमेश मलिक को, सपा ने राजपाल बालियान, बसपा ने हाजी मोहम्मद अनीस को और कांग्रेस ने देवेंद्र कश्यप को मैदान में उतारा है.
चरथावल विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Charthawal Seat Ka Result)
मुजफ्फरनगर की चरथावल सीट से भाजपा ने सपना कश्यप को, सपा ने पंकज मलिक, बसपा ने सलमान शहीद को और कांग्रेस ने यासमीन राणा को प्रत्याशी बनाया है.
पुरकाजी विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Purquazi Seat Ka Result)
मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट से भाजपा ने प्रमोद उटवाल को, सपा ने अनिल कुमार को, बसपा ने सुरेंद्र पाल सिंह को और कांग्रेस ने दीपक कुमार को प्रत्याशी बनाया है.
मुजफ्फरनगर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Muzaffarnagar Seat Ka Result)
मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा ने कपिल देव अग्रवाल को सपा की सहयोगी पार्टी RLD ने सौरभ को, बसपा ने पुष्पांकर पाल और कांग्रेस ने सुबोध शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.
खतौली विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Khatauli Seat Ka Result)
मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर भाजपा ने विक्रम सैनी को, सपा ने राजपाल सिंह सैनी को, बसपा ने करतार सिंह भड़ाना और कांग्रेस ने माजिद सिद्दीकी को चुनावी मैदान में उतारा है.
मीरापुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Meerapur Seat Ka Result)
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर भाजपा ने प्रशांत गुज्जर को, सपा की सहयोगी पार्टी RLD चंदन चौहान को, बसपा ने मोहम्मद सलीम को और कांग्रेस ने मौलाना जमील को चुनावी मैदान में उतारा है.
WATCH LIVE TV