Gorakhpur: पैसा कमाने के लिए पड़ोसन ने दिया ऐसा सुझाव, रात को कॉल के साथ-साथ लेने आ रही लंबी गाडियां, जाने क्या है मामला
Advertisement

Gorakhpur: पैसा कमाने के लिए पड़ोसन ने दिया ऐसा सुझाव, रात को कॉल के साथ-साथ लेने आ रही लंबी गाडियां, जाने क्या है मामला

Unknown Phone calls:महिला को रातों रात मोटी कमाई करने का झांसा देकर पड़ोसन ने उसका नंबर अंजान लोगों में बांट दिया, जिसके बाद उसे फोन पर अजीबो गरीब फोन आने लगे.

Gorakhpur: पैसा कमाने के लिए पड़ोसन ने दिया ऐसा सुझाव, रात को कॉल के साथ-साथ लेने आ रही लंबी गाडियां, जाने क्या है मामला

गोरखपुर: यूपी के Gorakhpur से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला ने अपनी ही पड़ोसन का फोन नंबर लोगों में बांट दिया. महिला ने ऐसा करने से पहले अपनी पड़ोसन को रातों रात मोटी कमाई होने की बात कही. इसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला है. 

Kanpur Crime: रात में परिजनों के साथ सोई थी युवती, सुबह खेत में पेड़ से लटका मिला शव

आर्थिक स्थित नहीं थी ठीक 
गोरखपुर की रहने वाली एक महिला की आर्थिक स्थित ठीक नहीं थी. उसके पति परिवार का पेट पालने के लिए शहर से बाहर मजदूरी करने जाते हैं और अक्सर बाहर ही रहते हैं. आर्थिक तंगी के कारण महिला ने अपनी पड़ोसन से कुछ पैसे कमाने के लिए सलाह मांगी.  इसपर पड़ोसन ने महिला को सलाह देते हुए कहा कि एक घंटे का काम होगा और रातों रात मोटी कमाई भी होगी.  इस पर आर्तिक तंगी से परेशान महिला खुश हो गई. 

Moradabad: पिलर गाड़ने के लिए खोदा गड्ढा, निकली ऐसी चीज की दर्शन करने लिए लगी लंबी कतार, सज गए बाजार 

अंजान लोगों को बांटा नंबर
पड़ोसन ने महिला का नंबर अंजान लोगों को बांट दिया. इसके बाद महिला को कहा कि रात को फोन का इंतजार करना होगा और इसके बाद काम के लिए हाटा जाना होगा. इसके बाद पड़ोसन ने महिला की लंबाई नपवाई और उसका आधार कार्ड के साथ फोटों भी ले ली. 

फोन के साथ गाड़ी आएगी लेने 
महिला की निजी जानकारी लेने के बाद पड़ोसन ने उसे कहा कि रात को फोन आएगा और उसके बाद तुम्हें कार से दो आदमी लेने आएंगे. रात में जब महिला के पास फोन आया तो अंजान आदमी ने महिला से गलत और अटपटी बात करनी शुरू कर दी. इसके बाद महिला ने अपने पति को सारे मामले की बात बताई दी, जिसके बाद पुलिस को इस प्रकरण की जानकारी देते हुए महिला के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है. 

WATCH: कड़े कानून के बावजूद क्यों काबू में नहीं आ रहा 'लव जिहाद का जल्लाद', देखें क्या कहते हैं नेता और धर्मगुरु

Trending news