Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी के OSD पर गिरी गाज, सीएम योगी की समीक्षा बैठक के बाद बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1892813

Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी के OSD पर गिरी गाज, सीएम योगी की समीक्षा बैठक के बाद बड़ा फैसला

Noida News: नोएडा अथॉरिटी के CEO को हटाए जाने के बाद एक और बड़ा फैसला योगी सरकार ने लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक के बाद ये कदम उठाया गया है.

UP CM Yogi Adityanath (File photo)

Noida News: नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के OSD अविनाश त्रिपाठी का तबादला कर दिया गया है. नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ पद से रितु माहेश्वरी का तबादला करने के बाद ये बड़ा कदम उठाया गया है. वहीं अमेठी के एसडीएम दिग्विजय सिंह का तबादला प्रयागराज कर दिया गया है. 

एक दिन पहले नोएडा, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के साथ मुख्यमंत्री की बैठक हुई थी. इसमें ग्रेटर नोएडा से लेकर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फिल्म सिटी और नोएडा के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई. जेवर एयरपोर्ट से लेकर कई सारे बिंदुओं पर सीएम योगी ने रिपोर्ट तलब करने के साथ समीक्षा की थी औऱ 24 घंटे बाद ही बड़ा फैसला आ गया. 

नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ के पद से रितु माहेश्वरी का जुलाई 2023 में तबादला कर आगरा भेजा गया था. उनसे ग्रेटर नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी का कार्यभार भी पहले ही ले लिया गया था. तेजतर्रार अफसर लोकेश एम को नोएडा अथॉरिटी का नया सीईओ नियुक्त किया गया है. वो पहले कानपुर के कमिश्नर पद पर थे. नोएडा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में फिल्म सिटी, जेवर एयरपोर्ट, रैपिड रेल जैसी कई बड़ी महत्वाकांक्षी परियोजनाएं चल रही हैं. नोएडा के लंबे वक्त तक जिलाधिकारी रहे सुहास एलवाई का भी ट्रांसफर हो चुके हैं, उनकी जगह आईएएस मनीष कुमार वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है.

नोएडा अथॉरिटी और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायतें लगातार आती रही हैं. सुप्रीम कोर्ट तक भी ऐसी कुछ याचिकाएं सुन रहा है और उसने इसको लेकर गंभीर टिप्पणियां भी की हैं.  यूपी सरकार ने दोनों विकास प्राधिकरण के साथ यमुना अथॉरिटी को विशेष प्राथमिकताओं में रखा है. योगी सरकार की कोशिश है कि महानगरों में बुनियादी ढांचे से जुड़ी इन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से कम लागत में पूरा किया जा सके. ऐसे में खुद सीएम योगी की इन परियोजनाओं पर पैनी निगाह रहती है. 

उधर, अमेठी में संजय गांधी हास्पिटल का मुद्दा अभी गरमाया है. अस्पताल का लाइसेंस रद्द होने के बाद से कांग्रेस नेता लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच एसडीएम दिग्विजय सिंह के तबादले ने प्रशासनिक हलके में हड़कंप मचा दिया है. 

यह भी पढ़ें---

UP Police bharti 2023: यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा में मिलेगी छूट! लाखों युवाओं को होगा फायदा

आयकर और ED के इन 10 सवालों के शिकंजे में आजम खान, सपा नेता पर लटकी तलवार

 

Watch: आज से श्राद्ध शुरू, जानें पुत्र या पौत्र नहीं तो क्या है श्राद्ध कर्म का नियम

 

 

Trending news