ट्रेड अपरेंटिस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी www.rrcpryj.org पर जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 02-11-2021 से शुरू हो रही है और अंतिम तिथी 01-12-2021 की है. इसके लिए 15 से लेकर 24 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
प्रयागराज: नार्थ सेंट्रल रेलवे (North Central Railway ) ने ट्रेड अपरेंटिस भर्ती (Trade Apprentice Recruitment) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जानकारी के मुताबिक आरआरसी NCR रेलवे के इस भर्ती में 1664 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने अलग-अलग डिविजनों खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएंगी.
ट्रेड अपरेंटिस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी www.rrcpryj.org पर जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 02-11-2021 से शुरू हो रही है और अंतिम तिथी 01-12-2021 की है. इसके लिए 15 से लेकर 24 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
ये कोर्स होने जरूरी
ट्रेड अपरेंटिस के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो 10 वीं की परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक लाए हो. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का कोर्स भी होना जरूरी है.
क्या है चयन की प्रक्रिया?
योग्य अभ्यर्थियों का चयन 10वीं परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए चुना जाएगा. इस भर्ती के लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं होगा.
WATCH LIVE TV