लखनऊ वासियों को अब देना होगा वायु प्रदूषण टैक्स, नगर निगम इन सेक्टर में करेगा वसूली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1218943

लखनऊ वासियों को अब देना होगा वायु प्रदूषण टैक्स, नगर निगम इन सेक्टर में करेगा वसूली

 नगर निगम का कहना है कि ईट भट्‌टों और औद्योगिक इकाईयों के अलावा कामर्शियल जनरेटर, प्लास्टिक उत्पादन इकाईयां समेत 13 सेक्टर से वसूली की तैयारी है. नगर निगम के सदन ने इस प्रस्ताव को आज पास कर दिया है. मेयर ने बताया कि इसको लेकर नियमावली बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है. उसके बाद वसूली और रेट तय किया जाएगा. 

लखनऊ वासियों को अब देना होगा वायु प्रदूषण टैक्स, नगर निगम इन सेक्टर में करेगा वसूली

अजीत सिंह/लखनऊ: वायु प्रदूषण से शहर को बचाने के लिए नगर निगम अब अलग-अलग सेक्टर से टैक्स वसूली करने जा रहा है. नगर निगम का कहना है कि ईट भट्‌टों और औद्योगिक इकाईयों के अलावा कामर्शियल जनरेटर, प्लास्टिक उत्पादन इकाईयां समेत 13 सेक्टर से वसूली की तैयारी है. नगर निगम के सदन ने इस प्रस्ताव को आज पास कर दिया है. मेयर ने बताया कि इसको लेकर नियमावली बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है. उसके बाद वसूली और रेट तय किया जाएगा. 

बता दें, राजधानी लखनऊ का दिन पर दिन टेंपरेचर बढ़ता जा रहा है, लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. लिहाजा नगर निगम में जहां आज बजट को लेकर फैसला किया गया. वहीं, महापौर और नगर आयुक्त की बैठक के बाद एक और बड़ा फैसला लिया गया. जिसमें अब वायु प्रदूषण फैलाने वालों को वायु प्रदूषण का टैक्स देना होगा. जिसमें 13 सेक्टर बांटे गए हैं. 

इन सेक्टर से लिया जाएगा टैक्स
1.ईट भट्‌टो से और औद्योगिक इकाई
2.डीजल से चलने वाले जनरेटर
बल्क वेस्ट जनरेटर्स इकाईयां
3. भवन या किसी तरह के निर्माण
4.कमर्शियल वाहन
5.औद्योगिक इकाईयां
6.मोरंग , बालू और सीमेंट बेचने वालों से
7.प्लास्टिक उत्पाइन इकाई
8. लखनऊ शहरी सीमा में चलने वाले ऑटो और टैम्पो
9. पार्किग के अंदर चलने वाले दुकानदार
10.पार्किंग की छत पर चलने वाले कामर्शियल दुकान
11. सोना कारखाना (आभूषण बनाने वाले छोटे भट्ठी आदि)

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news