NZ vs Pak Series: देखें न्यूजीलैंड-पाकिस्तान टी-20-वनडे सीरीज का शेड्यूल, TV-मोबाइल पर यहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1658147

NZ vs Pak Series: देखें न्यूजीलैंड-पाकिस्तान टी-20-वनडे सीरीज का शेड्यूल, TV-मोबाइल पर यहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग

NZ vs Pak t20 ODI Series Full Schedule: न्यूजीलैंड 5 टी-20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है.  टी-20 सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं, जिसमें पाक टीम 2-1 से आगे है. देखें टी-20 और वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल. 

NZ vs Pak Series: देखें न्यूजीलैंड-पाकिस्तान टी-20-वनडे सीरीज का शेड्यूल, TV-मोबाइल पर यहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग

NZ vs Pak t20 ODI Series Full Schedule: न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर है. जहां उसे 5 टी-20 और 5 वनडे मैच खेलने हैं. टी-20 सीरीज का आगाज 14 अप्रैल 2023 से हो चुका है. अब तक दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से दो में पाक और 1 में कीवी टीम को जीत मिली है. सीरीज का चौथा मैच 20 अप्रैल को खेला जाएगा. जानिए इससे जुड़ी सभी डिटेल.

टी-20 सीरीज में पाकिस्तान 2-1 से आगे
5 टी-20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान टीम ने गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की है. कीवी टीम को अगर सीरीज जीतनी है तो अगले दो मैच जीतने होंगे. वहीं पाकिस्तान एक मैच भी जीतता है तो ट्रॉफी पर उसका कब्जा पक्का हो जाएगा. 

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल (NZ vs Pak t20 Series Full Schedule)
पहला टी-20 - पाकिस्तान ने 88 रनों से दर्ज की जीत. 
दूसरा टी-20 - पाकिस्तान ने 38 रनों से जीता मुकाबला.
तीसरा टी-20 - न्यूजीलैंड ने 4 रनों से जीता मैच. 
चौथा टी-20 -  20 अप्रैल को खेला जाएगा. 
पांचवां टी-20 - 24 अप्रैल को खेला जाएगा. 

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल  (NZ vs Pak ODI Series Full Schedule)
पहला वनडे 
डेट - 27 अप्रैल 
वेन्यू - रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

दूसरा वनडे 
डेट - 29 अप्रैल 
वेन्यू - रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

तीसरा वनडे 
डेट - 3 मई
वेन्यू - नेशनल स्टेडियम, कराची

चौथा वनडे 
डेट - 5 मई
वेन्यू - नेशनल स्टेडियम, कराची

पांचवां वनडे 
डेट - 7 मई
वेन्यू - नेशनल स्टेडियम, कराची

न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज को टीवी पर कहां देख पाएंगे? 
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं. 

Trending news