Advertisement

NZ vs PAK

alt
NZ vs PAK Live Streaming T20 World Cup 1st Semi-Final LIVE Commentary: कागजों पर बहुत मजबूत नजर आ रही न्यूजीलैंड की टीम के लिये फाइनल में पहुंचने के लिये पाकिस्तान की चुनौती को पार करना काफी जरूरी है, हालांकि अब तक का इतिहास कीवी टीम के पक्ष में नजर नहीं आ रहा है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच विश्वकप के इतिहास में पाक टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. पाकिस्तान की टीम के लिये यह इतिहास दोहराने जैसा लग रहा है क्योंकि पाकिस्तान 1992 के वनडे विश्वकप में बमुश्किल सेमीफाइनल में पहुंच पाया था जहां उसने न्यूजीलैंड को हराया और आखिर में खिताब जीता. पिछला इतिहास पाकिस्तान के पक्ष में है क्योंकि इससे पहले जब भी उसने विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना किया तब उसने जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने 1992 और 1999 के वनडे विश्वकप तथा 2007 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था.  यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि न्यूजीलैंड सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. उसने पिछले चार विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाया. न्यूजीलैंड की टीम ने सात वर्षों में तीन विश्वकप फाइनल (2015 और 2019 में वनडे और 2021 में टी20) गंवाए हैं.
Nov 9,2022, 12:48 PM IST
View More

Trending news