लखनऊ : केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कुछ दिन पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाए जाने की मांग की थी.  उन्होंने मेरठ को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजधानी बनाए जाने की मांग की थी. उनकी इस मांग को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने समर्थन किया है. बलिया दौरे पर पहुंचे ओपी राजभर ने एक कदम और बढ़कर यूपी को चार प्रदेशों में बांटे जाने की वकालत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजभर ने कहा कि ''पहले भी पूर्वांचल, बुंदेलखंड और हरित प्रदेश की मांग उठती रही है. उत्तर प्रदेश बड़ा प्रदेश है. हम इसके चार भागों में बंटवारे के पक्षधर हैं.''


जातीय जनगणना पर भी बोले
बिहार में हुई जातीय जनगणना पर सुभासपा प्रमुख ने कहा हमें इसमें दो चीजें देखने को मिली हैं. इसमें 36 फीसदी आंकड़ा अति पिछड़ी का है. सामाजिक न्याय की दुहाई देने वाले लालू प्रसाद यादव और नितीश कुमार ने 36 फीसदी के साथ भेदभाव किया. इन लोगों ने 36 फीसदी को सामाजिक न्याय के दायरे में लाकर आज तक मुख्यमंत्री की कुर्सी तक नहीं पहुंचाया.


बिहार के राजभर भी याद आए
उन्होंने कहा कि ''आठ बार नीतीश कुमार, दो बार लालू यादव और उनकी पत्नी भी मुख्यमंत्री रही हैं. ये सामाजिक न्याय नहीं होता है. मैं बिहार के 26 जिले में घूमा हूं. वहां बड़ी संख्या में राजभर हैं. जातिगत जनगणना में इनका आंकड़ा प्रतिशत में भी नहीं आया है. इससे साफ है कि जो जातियां राजनीति में हैं उनकी तो गिनती अच्छे से हो गई. सुभासपा प्रमुख ने कहा कि जो राजनीति में नहीं हैं उनकी गणना किसी से पूछ कर लिख दी गई है. बिहार में राजभरों के साथ अन्याय हुआ है. जनगणना में त्रुटि हुई है.''


संगीत सोम ने किया विरोध
संजीव बालियान की इस मांग का कुछ नेताओं ने समर्थन किया है लेकिन कुछ इसके विरोध में भी हैं. उनकी ही पार्टी के नेता संगीत सोम ने कहा है कि यदि ऐसा होता है तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान बन जाएगा. संगीत सोम ने कहा ''ऐसे बयान देने से पहले सोच लेना चाहिए. पश्चिमी यूपी बनने का मतलब है- मिनी पाकिस्तान. एक वर्ग की आबादी यहां बढ़ रही है. कई जगह तो 70 से 80 फीसदी है. क्या आप मिनी पाकिस्तान बनाना चाहते हैं.'' 


यह भी पढ़ें: Global Investors Summit 2023: उत्तराखंड की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आएंगे पीएम मोदी और अमिताभ बच्चन!, सीएम धामी ने किए कई ऐलान


संजय निषाद ने संगीत सोम का किया समर्थन


योगी कैबिनेट में मंत्री संजय निषाद ने भी संगीत सोम का समर्थन किया और कहा कि ''पश्चिमी यूपी यदि अलग राज्य बना तो यह मिनी पाकिस्तान बन जाएगा क्योंकि वहां मुस्लिम पाकिस्तान की गाते हैं.''


Rishabh Pant पहुंचे केदारनाथ धाम, एक्सीडेंट के बाद पहली बार निकले दर्शन को