Global Investors Summit 2023: उत्तराखंड की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आएंगे पीएम मोदी और अमिताभ बच्चन!, सीएम धामी ने किए कई ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1898368

Global Investors Summit 2023: उत्तराखंड की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आएंगे पीएम मोदी और अमिताभ बच्चन!, सीएम धामी ने किए कई ऐलान

Global Investors Summit 2023 In Uttarakhand : देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियां तेज हो गई हैं. प्रदेश में निवेश को लेकर बेहतर माहौल बनाने के लिए आपदा प्रबंधन पर भी मंथन होगा.

Global Investors Summit 2023: उत्तराखंड की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आएंगे पीएम मोदी और अमिताभ बच्चन!, सीएम धामी ने किए कई ऐलान
देहरादून : उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होना है. इससे पहले राज्य की राजधानी देहरादून में आपदा प्रबंधन पर एक वैश्विक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में जी-20 बैठक हुई है. 30 नवंबर तक G-20 का कार्यकाल है. 28 नवंबर से एक दिसंबर के बीच में विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. देहरादून में सम्मेलन का आयोजन करने का फैसला किया है.  G-20 की बैठक में आपदा प्रबंधन को लेकर चर्चा हुई थी.
 
पीएम मोदी और अमिताभ बच्चन को देंगे न्योता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा. विश्व के अलग-अलग आपदा प्रबंधन के एक्सपर्ट को आमंत्रित किया गया है. इसमें ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन को भी आमंत्रित किया जाएगा. उत्तराखंड में हर साल आपदा को किसी ने किसी रूप में सामना करना पड़ता है. ऐसे में इसके समाधान पर विचार-विमर्श होगा. तकनीक के जरिए किस तरह से आपदा को नियंत्रित किया जा सकता है. इस दौरान जलवायु परिवर्तन आपदा प्रबंधन पर भी चर्चा होगी.
 
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का आयोजन इसलिए भी अहम है, क्योंकि इसमें निवेशकों को बताया जाएगा कि किस तरह से आपदा कंट्रोल को लेकर प्रदेश पहल कर रहा है. आपदा प्रबंधन सम्मेलन में एक मेगा एक्सपो का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्टार्टअप के भी लोग शामिल होंगे. ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन ने संदेश दिया है. आपदा कंट्रोल के लिए किस तरह से प्रदेश सरकार काम कर रही है. देहरादून ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली जा रहे हैं मंत्री पुष्कर सिंह धामी कल दिल्ली में रोड शो में शामिल होंगे. निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे निवेशकों के साथ करार होगा.

Watch: देवरिया कांड में घायल बच्चे से मिले सीएम योगी, परिजनों को दिया मदद का भरोसा

Trending news