Indian Navy Agniveer Jobs 2023: इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी हो चुका है.ऑनलाइन आवेदन 26 जून से शुरू हो गया है.आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई 2023 तक चलेगी.
Trending Photos
Indian Navy Agniveer Bharti 2023: नौसेना में नौकरी पाने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. नेवी में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन 26 जून से शुरू हो गया. आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई 2023 तक चलेगी. मेरिट लिस्ट अक्टूबर 2023 में ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी.
नेवी में अग्निवीर एमआर (म्यूजिशियन) 02/2023 नवंबर 23 बैच के लिए कुल 35 रिक्त पद भरे जाएंगे. ऐसे उम्मीदवार जिनका जन्म 1 नवंबर, 2002 से 30 अप्रैल, 2006 के बीच हुआ है वह अग्निवीर नेवी के लिए आवेदन कर सकते हैं.सिर्फ अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार ही भारतीय नौसेना में अग्निवीर के रूप में नामांकन के लिए पात्र हैं. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
भर्ती का चयन प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट और अंतिम स्क्रीनिंग टेस्ट में उनके प्रदर्शन पर योग्यता के आधार पर होता है. प्रारंभिक जांच में फिजिकल टेस्ट भी अनिवार्य होता है. इसमें क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है. सभी उम्मीदवारों से एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जो खाली पदों के आधार पर सभी तरह से अंतिम स्क्रीनिंग में अर्हता प्राप्त करते हैं. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Summer Vacations in UP:यूपी की स्कूलों में 2 जुलाई तक बढ़ी गर्मियों की छुट्टियां
फिजिकल टेस्ट
पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट 30 सेकंड में और महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की रनिंग पूरी करनी होगी.
पुरुषों को 20 स्क्वाट्स और 12 पुश-अप्स लगाने होंगे जबकि महिला उम्मीदवारों को 15 स्क्वाट्स और 10 सिट-अप्स लगाने होंगे.
ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agiveernavy.cdac.in पर जाएं.
2.इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
3.पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.
4.इसके बाद नौसेना का फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
5.फॉर्म फीस भरें और सबमिट बनट पर क्लिक करें.
6.फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
WATCH: मार्केट में आया Pink WhatsApp Scam,जानें ये कैसे बनाता है शिकार