पवन सिंह और काजल राघवानी की डांस मस्ती, भोजपुरी Wedding Song 'दूल्हा ससुरारी में'मचा रहा धमाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1413206

पवन सिंह और काजल राघवानी की डांस मस्ती, भोजपुरी Wedding Song 'दूल्हा ससुरारी में'मचा रहा धमाल

Bhojpuri Song: सॉन्ग पवन सिंह और काजल राघवानी पर फिल्माया गया भोजपुरी गाना 'दूल्हा ससुरारी में' रिलीज किया गया है.

पवन सिंह और काजल राघवानी की डांस मस्ती, भोजपुरी Wedding Song 'दूल्हा ससुरारी में'मचा रहा धमाल

Bhojpuri Song: छठ पूजा के गीत इन दिनों खूब सुनाई दे रहे हैं. पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का गाया हुआ छठ गीत 'उगी सूरज देव' जहां यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है, वहीं ठीक दूसरे दिन डीआरजे रिकॉर्ड्स म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर ही डांस मस्ती से भरपूर भोजपुरी गाना 'दूल्हा ससुरारी में' रिलीज किया गया है.

यह वेडिंग सॉन्ग पवन सिंह और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है, जोकि भोजपुरी फिल्म 'धर्मा' का है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर खूब प्यार मिला है. 'दूल्हा ससुरारी में' के वीडियो सॉन्ग में शादी का माहौल दिखाया गया है, जहां पर लोग खूब नाच, झूम रहे हैं. इस गाने में फ़िल्म धर्मा के कई कलाकार नजर आ रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सयाजी शिंदे भी दिख रहे हैं.

इस गाने में पवन सिंह का मस्ती वाला डांस कमाल का लग रहा है, उनके साथ काजल राघवानी की डांस मूमेंट धमाल मचा रहा है. उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री इन गाने में खूब दिख रही है. यह गाना वाकई देखने और सुनने के काफी मजेदार हैं. इस गाने को पवन सिंह और खुशबू तिवारी के.टी. ने गाया है, संगीत मधुकर आनंद, गीत प्यारे लाल यादव का है. 

देखें वीडियो सॉन्ग

राज जायसवाल और डीआरजे फिल्म्स प्रस्तुत पवन सिंह की फ़िल्म 'धर्मा' को आशीर्वाद श्री डोमन जायसवाल और श्रीमती राधा जायसवाल का मिला है. फ़िल्म के निर्माता राज जायसवाल हैं, निर्देशक अरविंद चौबे हैं. लेखक सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव हैं. कार्यकारी निर्माता कुमार वी, सहायक निर्देशक आर्यन शुक्ला हैं। कला अजय मौर्य और राम बाबू का है.

कैमरामैन मुकेश शर्मा, संगीतकार छोटे बाबा, मधुकर आनंद, छोटू रावत, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, छोटू यादव, रजनीश चौबे, सत्य सावरकर, प्रेम सागर सिंह, प्रकाश बारूद हैं, एडिटर विकास पवार, कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता, संजीव शर्मा, फाइट मास्टर श्री श्रेष्ठ, प्रोडक्शन हेड प्रिंस कुमार तिवारी, प्रोडक्शन मैनेजर मिथुन मधुकर, प्रोडक्शन असिस्टेंट सतेंद्र तारू, लाइन प्रोड्यूसर बबलू पंडित हैं. 

Trending news