Bhojpuri Song: Pawan Singh का नया भोजपुरी गाना 'अंगुरी से बंगुरी' मचा रहा धमाल, यहां देखें Video Song
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1744701

Bhojpuri Song: Pawan Singh का नया भोजपुरी गाना 'अंगुरी से बंगुरी' मचा रहा धमाल, यहां देखें Video Song

Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का धमाकेदार नया भोजपुरी गाना 'अंगुरी से बंगुरी' रिलीज किया गया है.  गाने का जादू रिलीज होने के बाद से दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 

Bhojpuri Song: Pawan Singh  का नया भोजपुरी गाना 'अंगुरी से बंगुरी' मचा रहा धमाल, यहां देखें Video Song

Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के साथ ही साथ बहुत सारे हिट गाने अपने फैंस व ऑडियंस के बीच लेकर आ रहे हैं. इसी कड़ी में उनका धमाकेदार नया भोजपुरी गाना 'अंगुरी से बंगुरी' रिलीज किया गया है. इस गाने को भोजपुरी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. गाने का जादू रिलीज होने के बाद से दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 

फिल्म प्रोडक्शन हाउस जेपी स्टार पिक्चर्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल'जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी' पर रिलीज हुआ पवन सिंह  यह वीडियो सॉन्ग रिलीज किया गया है.  इस गाने के वीडियो में पवन सिंह अपने डेशिंग लुक में नजर आ रहे हैं, जो उनके फैंस व चाहने वालों को दीवाना बना रहा है. वहीं एक्ट्रेस व मॉडल नैना गुप्ता लाल कलर के लहंगा में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.

पवन सिंह और नैना गुप्ता की कमेंट्री और उनका मजेदार ठुमका दर्शकों को खूब भा रहा है. इस गानों को लाखों की तादात में व्यूज मिल चुके हैं. खूब लाइक भी मिल रहा है. जेपी स्टार पिक्चर्स प्रस्तुत 'अंगुरी से बंगुरी' गाने को लाखों की तादाद में प्यार आशीर्वाद देने के लिए पवन सिंह ने अपने सभी फैंस व ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद दिया है.

इस गाने को पवन सिंह ने अपने खास अंदाज में गाकर सबका दिल जीत लिया है. उनके स्वर में स्वर मिलाया है फीमेल सिंगर शिवानी सिंह ने. इसके गीतकार आशुतोष तिवारी हैं. संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर के तले पहली बार पवन सिंह का सुपरहिट गाना 'आ जईहे पाँच के' रिलीज किया गया था, जो काफी वायरल हुआ था. जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले पवन सिंह की भोजपुरी फिल्में 'सिंह इज फायर' व 'जियो मेरी जान' आने वाली हैं. 

Trending news