PF अकाउंट होल्डर्स फौरन करें ई-नॉमिनेशन नहीं तो हो सकती है दिक्कत, यहां जानें कैसे करें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1060837

PF अकाउंट होल्डर्स फौरन करें ई-नॉमिनेशन नहीं तो हो सकती है दिक्कत, यहां जानें कैसे करें

अगर पीएफ खाताधारक अब भी नॉमिनी ऐड नहीं करता है, तो उसे कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. इस वजह से पीएफ अकाउंट से पैसे निकालना मुश्किल हो गया है.

PF अकाउंट होल्डर्स फौरन करें ई-नॉमिनेशन नहीं तो हो सकती है दिक्कत, यहां जानें कैसे करें

नई दिल्लीः पीएफ अकाउंट होल्डर्स (PF Account holders) के लिए राहत भरी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पीएफ अकाउंट होल्डर्स के परिजनों को सोशल सिक्योरिटी देने के लिए ई-नॉमिनेशन (E-Nomination) अभियान चला रहा है. तमाम कोशिशों के बाद भी करीब 40 प्रतिशत खाताधारकों ने अब तक नॉमिनी (Nominee) ऐड नहीं किया है. 

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक ईपीएफओ ने 120 से ज्यादा फील्ड ऑफिसर्स को ई-नॉमिनेशन में तेजी लाने के काम पर लगाया है. अधिकारियों को कहा गया है कि वे नियोक्ताओं को ई-नॉमिनेशन सुनिश्चित करने बोलें. 

ई-श्रम कार्ड के तहत उठाएं कई सरकारी योजनाओं का लाभ, फौरन कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल्स

नॉमिनी ऐड नहीं करने पर होगी परेशानी
अगर पीएफ खाताधारक अब भी नॉमिनी ऐड नहीं करता है, तो उसे कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. इस वजह से पीएफ अकाउंट से पैसे निकालना मुश्किल हो गया है. ऐसे में पीएफ होल्डर्स सिर्फ मेडिकल जरूरतों और कोविड-19 एडवांस के लिए ही पैसे निकाल सकेंगे. 

अब ई-नॉमिनेशन के लिए कोई डेडलाइन तय नहीं की गई है, लेकिन आपने यह काम नहीं किया है तो जल्द से जल्द इसे निपटा लें. नॉमिनेशन से आपके आश्रितों को पीएफ, पेंशन और बीमा जैसी सामाजिक सुविधाओं का फायदा मिलता है. ईपीएफओ ने ई-नॉमिनेशन के जरिए नॉमिनी जोड़ने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. पहले नॉमिनी एड करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी.  ईपीएफओ ने 29 दिसंबर को ट्वीट कर बताया था कि अब 31 दिसंबर के बाद भी पीएफ खाताधारक ई-नॉमिनेशन कर सकते है. 

गौरतलब है, ईपीएफओ पीएफ खाताधारकों में नॉमिनी का नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ईपीएफओ की कोशिश है कि ई-नॉमिनेशन अभियान के तहत सभी पीएफ अंशधारकों के खाते में अनिवार्य रूप से नॉमिनी जुड़ जाए. इससे पीएफ खाताधारकों के नहीं होने पर उनके परिजनों को बीमा या पेंशन की राशि मिलने में आसानी होगी.

दिव्यांग यात्रियों को योगी सरकार दे सकती है सौगात, ई-बसों का सफर होगा मुफ्त, जानें कैसे मिलेगी सुविधा

ध्यान रहें
ईपीएफओ के मेंबर सर्विस पोर्टल पर लॉग-इन कर आप ई-नॉमिनेशन कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेट हो. साथ ही पोर्टल पर आपका फोटो होना जरूरी है. इसके अलावा आपका UAN आधार से लिंक होना जरूरी है.

ऐसे एड करें नॉमिनी 
सबसे पहले  Member UAN/Online Service पर क्लिक करें.
UAN और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
मैनेज टैब पर क्लिक करने के बाद E- Nomination सिलेक्ट करें
Provide Details टैब पर जाकर पूरी जानकारी दें और Save कर दें.
फैमली डिटेल्स के लिए Yes पर क्लिक करें. फैमिली डिटेल्स दर्ज करें.
Nomination Details पर लिखें कितने प्रतिशत शेयर के हकदार होंगे.
इसके बाद E-Sign पर क्लिक करें.
आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा.
इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद आपका नॉमिनी अकाउंट से EPF/EPS एड हो जाएगा.

 

WATCH LIVE TV

Trending news