यूपी के पीलीभीत में 35 दिन बाद मिला रुद्रपुर के युवक का शव, दोस्त ने गद्दारी के शक में दी मौत की सजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1385457

यूपी के पीलीभीत में 35 दिन बाद मिला रुद्रपुर के युवक का शव, दोस्त ने गद्दारी के शक में दी मौत की सजा

एक माह पहले रुद्रपुर से लापता युवक का शव पीलीभीत (यूपी) से बरामद हुआ है.. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया है

यूपी के पीलीभीत में 35 दिन बाद मिला रुद्रपुर के युवक का शव, दोस्त ने गद्दारी के शक में दी मौत की सजा

मो.तारिक/पीलीभीत: उत्तराखंड से लापता युवक का शव 35 दिन बाद पीलीभीत में रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला है. उत्तराखंड की पुलिस ने इस युवक की हत्या करने वाले किच्छा निवासी मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद उसी की निशानदेही पर शव को बरामद किया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या की वजह दोस्त की मुखबिरी करना था.

ये है पूरा मामला
दरअसल, थाना रुद्रपुर के रमपुरा वार्ड नंबर 22 के रहने वाले 23 वर्षीय धारा कोली 3 सितंबर को लापता हो गया था. 18 सितंबर को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट रुद्रपुर में दर्ज कराई थी. पुलिस ने शक के आधार पर गायब युवक धारा कोली के दोस्त किच्छा के रहने वाले छत्रपाल को हिरासत में लिया. पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी ने पीलीभीत में हत्या कर शव को गड्ढा खोदकर छुपाने की बात कही.

दोस्त पर था मुखबिरी का शक
रुद्रपुर पुलिस ने पुलिस से संपर्क साधकर जहानाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास एक गड्ढे से सड़े-गले शव को बरामद कर लिया है. हत्यारोपी छत्रपाल ने बताया कि मृतक धारा कोली के साथ वह नशीले पदार्थों की तस्करी करता था. कुछ समय पहले पुलिस ने एनडीपीएस में छत्रपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. छत्रपाल को शक था कि धारा कोली ने एनडीपीएस की मुखबिरी करके पुलिस से पकड़वा दिया. जिसके बाद छत्रपाल रंजिश मान रहा था और उसने जेल से आने के बाद वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई कर रही है.

Kanpur: पुल के नीचे जंजीरों में बंधा था युवक, हालत देख आएगा तरस, पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू, देखें VIDEO

 

Trending news