PM Kisan Yojana की 11वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर करने से पहले हुआ यह बदलाव, यहां जानें पूरी डिटेल
पीएम किसान योजना के तहत अब तक किसानों को यह सुविधा थी कि वे पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करके अपना स्टेटस जान सकते थे. इस नए नियम के तहत किसान ऐसा नहीं कर पाएंगे. यहां जानें पूरी डिटेल...
नई दिल्लीः पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली राहत राशि है. योजना की शुरुआत होने से लेकर अब तक इसकी कुल 10 किस्तें देश के लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी हैं. जल्द ही 11वीं किस्त आने की संभावना है. ऐसे में अगर आपका नाम भी लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल है तो यह आपके लिए बेहद काम की खबर है. दरअसल, पीएम किसान की 11वीं किस्त आने से पहले इस योजना के तहत कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.
जिसके मुताबिक, अब स्टेटस चेक करने का तरीका भी बदल चुका है. इस योजना के तहत अब तक 12.48 करोड़ से ज्यादा किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. आज हम आपको बता रहे हैं योजना के तहत किए गए नए बदलाव के बारें में...
UPTET Result 2021: क्या यूपीटेट के रिजल्ट के लिए छात्रों को करना पड़ेगा इंतजार? यहां जानिए अपडेट
ऐसे जानें अपना अकाउंट स्टेटस
अब तक किसानों को यह सुविधा थी कि वे पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करके अपना स्टेटस जान सकते थे. इस नए नियम के तहत किसान ऐसा नहीं कर पाएंगे. अब आधार नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करने पर ही आपका काम बनेगा, मोबाइल नंबर के जरिए आसानी से स्टेटस नहीं जान सकेंगे.
जानें क्यों किया गया बदलाव
दरअसल, मोबाइल नंबर से स्टेटस जान लेने में सहूलियत तो बहुत थी, लेकिन इसके कई नुकसान भी थे. जैसे कि बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो किसी का भी मोबाइल नंबर दर्ज करके उनका स्टेटस देख लेते थे. इससे योजना के तहत लाभार्थी किसानों की बहुत सारी डिटेल दूसरे लोगों को मिल जाती थी. अब ऐसा होना नामुमकिन है.
सावधान! कहीं आपके भी पैन कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, जानें पूरा प्रोसेस
ई-केवाईसी करना जरूरी
पीएम योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी करना जरूरी कर दिया है. पोर्टल के मुताबिक, ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए किसान कॉर्नर में ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने बायोमेट्रिक वेरिफिकशन के लिए निकटतम सीएससी सेंटर पर जाकर संपर्क करें. हालांकि, आप घर बैठे भी आसानी से अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप की हेल्प से यह काम कर सकते हैं.
खेती की जमीन के लिए 2 हेक्टेयर का बाध्यता हुई खत्म
योजना में एक और बड़ा बदलाव करते हुए मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. इस नए नियम के तहत 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ की बाध्यता को खत्म कर दिया है. यानी की जिन किसानों को पास इससे ज्यादा कृषि योग्य भूमि है अब वे भी इस योजना के तहत लाभ उठाने के पात्र है. अब 14.5 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा.
Watch: बकरे को इंसानों वाली ये हरकत करते देख नहीं रोक पाएंगे हंसी, देखें वायरल वीडियो
लाभार्थियों के लिए आधार अनिवार्य
आप पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का बिना आधार के लाभ नहीं उठा सकते. सरकार ने लाभार्थियों के लिए आधार जरूरी कर दिया है. अगर आप इस स्कीम का फायदा उठाने की सोच रहे हैं तो आपके पास आधार कार्ड नहीं हो तो जरूर बनवा लें. बगैर आधार के आप योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं होंगे.
अब नहीं लगाना पड़ेगा कृषि अधिकारी के चक्कर
इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिल सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने एक और सहूलियत देते हुए लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी के चक्कर लगाने की बाध्यता खत्म कर दी. अब किसान घर बैठे खुद ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इसके लिए आपके पास खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए. आप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.nic.in पर फार्मर्स कॉर्नर में जाकर खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Watch Video: सिर पर बोरियां रख शख्स ने बनाया ऐसा बैलेंस, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान!
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा.
यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
यहां आधार नंबर, बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनें.
आप इन 2 नंबरों के माध्यम से चेक कर सकते हैं कि अकाउंट में पैसे आए या नहीं.
आपने जिस विकल्प को चुना है, उसका नंबर दर्ज करें, अब 'Get Data' पर क्लिक करें.
यहां आपको ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी, यानी कौन सी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई.
Aadhaar Card में बदलवाना है नाम, नंबर, फोटो और एड्रेस तो नहीं हो परेशान, जानें आसान तरीका
इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने में या पहले से रजिस्टर्ड किसान किसी भी तरह की दुविधा की स्थिति में दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर्स
पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर-155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स- 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है- 0120-6025109
ई-मेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in
WATCH LIVE TV