Aadhaar Card में बदलवाना है नाम, नंबर, फोटो और एड्रेस तो नहीं हो परेशान, जानें आसान तरीका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1103506

Aadhaar Card में बदलवाना है नाम, नंबर, फोटो और एड्रेस तो नहीं हो परेशान, जानें आसान तरीका

यूआईडीएआई आधार कार्ड में बदलाव की ऑनलाइन सुविधा देता है. अगर आपके आधार कार्ड में भी कुछ गड़बड़ी है तो आप घर बैठे इसे सही कर सकते हैं. आज हम आपको आधार में नाम, पता व मोबाइल नंबर ये सब अपडेट करने का तरीका बता रहे हैं.

Aadhaar Card में बदलवाना है नाम, नंबर, फोटो और एड्रेस तो नहीं हो परेशान, जानें आसान तरीका

नई दिल्लीः भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए बेहद जरूरी है. इसमें 12 अंकों की पहचान संख्या होती है, जो आधार नंबर कहलाता है. इस नंबर के साथ ही कार्ड में आपका नाम, पता समेत व्यक्तिगत जानकारियां होती हैं. अब तो मोबाइल नंबर का भी इससे लिंक होना जरूरी है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है.

वहीं, एक आधार कार्ड से आज हमारी कितने ही जरूरी कामकाज पूरे हो जाते हैं. हर एक छोटे और बड़े काम के लिए आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है. दरअसल, यूआईडीएआई आधार कार्ड में बदलाव की ऑनलाइन सुविधा देता है. इसमें लगी फोटो ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आती ऐसे में पुरानी फोटो बदलकर बेहतर क्वालिटी की नई फोटो लगा सकते हैं. साथ ही आप अपना नाम, पता या मोबाइल नंबर अपडेट कराना चाहते हैं, तो आज हम आपको आधार में ये सब अपडेट करने का तरीका बता रहे हैं.

PM Kisan Yojana की 11वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर करने से पहले हुआ यह बदलाव, यहां जानें पूरी डिटेल

आधार कार्ड में नाम और पता ऐसे करें अपडेट

  1. सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
  2. My Aadhaar के अंतर्गत 'Update Your Aadhaar' पर जाएं.
  3. फिर 'Update Demographics Data Online' पर क्लिक करें.
  4. आधार अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर लॉग इन करें.
  5. यहां नाम और पता बदलने का ऑप्शन मिलेगा.
  6. जो भी बदलना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
  7. पता या फिर नाम जो भी अपडेट करना हो तो संबंधित जानकारी भरें और प्रूफ दें.
  8. यहां 50 रुपये की पेमेंट जमा करनी होगी.
  9. अब आपके फोन पर अपडेट का नोटिफिकेशन आ जाएगा.

UPTET Result 2021: क्या यूपीटेट के रिजल्ट के लिए छात्रों को करना पड़ेगा इंतजार? यहां जानिए अपडेट

ऐसे अपडेट करें आधार कार्ड में लगा फोटो

  1. सबसे पहले uidai.gov.in पर लॉगइन करें. 
  2. इसके बाद आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
  3. अब इस फॉर्म को भरकर पास के आधार केंद्र में सबमिट करें.
  4. आधार केंद्र में आपको अपनी बायोमेट्रिक डिटेल देना होगा.
  5. उसी समय कर्मचारी आपकी दूसरी फोटो क्‍ल‍िक कर लेगा.
  6. साथ ही आपको 25 रुपये का शुल्‍क भी जमा करना होगा.
  7. अब कर्मचारी आपको URN के साथ एक स्लिप देगा.
  8. इस URN नंबर की मदद से आप चेक कर सकते हैं कि फोटो बदली है या नहीं.
  9. इस प्रक्रिया के बाद आप नई फोटो UIDAI की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

सावधान! कहीं आपके भी पैन कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, जानें पूरा प्रोसेस

ऐसे करें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट

  1. सबसे पहले  uidai.gov.in पर विजिट करें. 
  2. अब जो नंबर आप लिंक करना चाहते हैं उसे यहां दर्ज करें. 
  3. अब कैप्चा भरकर 'Send OTP' पर क्लिक करें और अपने फोन नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करके सब्मिट करें.
  4. इसके बाद स्क्रॉल करके नीचे जाएंगे तो आपको 'Online Aadhaar Services' दिखाई देगा. 
  5. यहां दी गई लिस्ट में नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य तमाम चीजें दिखाई देंगी. 
  6. आधार में फोन नंबर अपडेट करने के लिए मोबाइल नंबर सेलेक्ट करें. 
  7. 'What do you want to update' ऑप्शन को सेलेक्ट करना जरूरी होगा. 
  8. फिर एक नया पेज खुलेगा और आपको कैप्चा दर्ज करें. 
  9. मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. 
  10. अब OTP वेरिफिकेशन करना होगा, फिर' Save and Proceed' पर क्लिक करें.

Watch: बकरे को इंसानों वाली ये हरकत करते देख नहीं रोक पाएंगे हंसी, देखें वायरल वीडियो

WATCH LIVE TV

Trending news