PM Kisan Yojana की 11वीं किस्त का पैसा अटक जाएगा, अगर आपने अब तक नहीं किया है ये काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1163402

PM Kisan Yojana की 11वीं किस्त का पैसा अटक जाएगा, अगर आपने अब तक नहीं किया है ये काम

पीएम किसान योजना की अगली किस्त का लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार ने केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है. अगर जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की, वे किसान 11वीं किस्त पाने के पात्र नहीं होंगे. 

PM Kisan Yojana की 11वीं किस्त का पैसा अटक जाएगा, अगर आपने अब तक नहीं किया है ये काम

नई दिल्लीः देश में किसानों के आर्थिक हालात सुधारने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही है. इनमें से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है. इसके तहत गरीब और मझोले किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक इस योजना के तहत 10 किस्तें दी जा चुकी है. 10वीं किस्त (PM Kisan 10th Installment) नए साल के पहले दिन किसानों के खाते में भेजी गई थी. अब किसानों को इसकी अगली किस्त का इंतजार है. 

बहराइच में हाथियों के झुंड ने रोका लोगों का रास्ता, गजराज का गुस्सा देख जान बचाकर भागे लोग

ई-केवाईसी जरूरी
वहीं, इस योजना की अगली किस्त का लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार ने केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है. अगर जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की, वे किसान 11वीं किस्त पाने के हकदार नहीं होंगे. अगर आप भी इनमें से एक हैं, तो फौरन ई-केवाईसी अपडेट करा लें. 

अगर आप गर्मियों में बिजली के बिल से हैं परेशान, तो ये है आपके लिए बेहद काम की खबर 

बदले ई-केवाईसी के नियम
बता दें कि मोदी सरकार द्वारा ई-केवाईसी कराने के नियमों में कुछ परिवर्तन किए हैं. पहले यह प्रक्रिया किसानों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के माध्यम से पूरी होती थी. अब इसके लिए किसानों को सीएसी सेंटर जाकर बायोमैट्रिक प्रक्रिया पूरी करानी पड़ेगी.  

ग्रेटर नोएडाः यमुना विकास क्षेत्र में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स की होगी स्थापना, 2041 मास्टर प्लान की तैयारी हुई शुरू

ये होंगे अपात्र
पीएम किसान योजना के तहत ऐसे किसानों को लाभ नहीं मिल सकेगा, जो किसी संवैधानिक पद पर कार्यरत हैं. केंद्र या राज्य सरकार या पीएसयू के किसी विभाग या फिर किसी सरकारी संस्था में कार्य करने वाले व्यक्तियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा संस्थागत किसानों को भी इसका फायदा नहीं मिल सकेगा. 

UP Police SI PET 2022: UPPRPB ने जारी किया 9534 दरोगा भर्ती का शारीरिक दक्षता परीक्षा शेड्यूल, देखें डिटेल

ऐसे देखें स्टेटस
1.सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2.अब 'Farmers Corner' का ऑप्शन चुनें.
3.अब आप लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4.अब यहां पर आप अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें.
5.फिर 'Get Report' पर क्लिक करें, अब पूरी लिस्ट खुल जाएगी.
6.किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त की पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news