PM Modi Speech UP Global Investors Summit 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को यूपी में निवेश के महाकुंभ ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का उद्घाटन को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था में पिछले कुछ सालों में बड़ा बदलाव आया है. बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ है. उत्तर प्रदेश ने अपनी अलग पहचान निवेश और औद्योगिक विकास के मामले में बनाई है. यूपी में कारोबार में आसानी के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. ईज ऑफ डूइंग को लेकर भी स्थिति में बदलाव आया है.लोग कहते थे कि यूपी में ये काम होना मुश्किल है, लेकिन बेहतर लॉ एंड ऑर्डर के साथ यूपी ने मुमकिन कर दिखाया. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सम्मेलन को संबोधित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 यूपी के लोगों के प्रति मेरी एक विशेष जिम्मेदारी भी है-पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश के प्रति मेरा एक विशेष स्नेह है और यूपी के लोगों के प्रति मेरी एक विशेष जिम्मेदारी भी है. मैं आप सभी निवेशकों का यूपी में स्वागत करता हूं, यहां आने के लिए धन्यवाद करता हूं.


इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड खर्च आज सरकार कर रही है और हर वर्ष इसको हम बढ़ा रहे हैं. इसलिए आपके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं.


 पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट तक एक आधुनिक व्यवस्था किसानों के लिए बने-पीएम मोदी
आज सरकार का यह प्रयास है कि इनपुट से लेकर पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट तक एक आधुनिक व्यवस्था किसानों के लिए बने.


 इस बार बजट में हमने 35,000 करोड़ रुपए सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन(नियोजित-ऊर्जा-संक्रमण) के लिए रखे-पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM मोदी ने बोला कि ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है उसमें मैं आपको विशेष तौर पर आमंत्रित करता हूं.इस बार बजट में हमने 35,000 करोड़ रुपए सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन(नियोजित-ऊर्जा-संक्रमण) के लिए रखे हैं.


इससे पहले प्रधानमंत्री  ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और वहां तमाम इंडस्ट्रियों की गैलरी का अवलोकन किया. उन्होंने स्टार्टअप और तमाम अन्य इनोवेटिव उपकरणों के बारे में जानकारी ली. यूपी सरकार ने इस सम्मेलन से 17 लाख करोड़ रुपये निवेश जुटाने की योजना बनाई है.


पीएम मोदी सुबह 9.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की. पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, औद्योगिक विकास मंत्री मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पहले सत्र को संबोधित किया. उद्योगपति मुकेश अंबानी, के चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिरला,आनंद महिंद्रा का भी संबोधन होगा. पीएम मोदी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को संबोधित भी करेंगे. 


यूपी CM के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा, उत्तर प्रदेश के लिए यह गर्व का विषय है. उन्हें खुशी है हमें ये दिन देखने को मिल रहा है. ये 5 ट्रिलियन डॉलर की भारतीय अर्थव्यवस्था और एक ट्रिलियन डॉलर की यूपी की इकोनॉमी की तरफ एक मज़बूत कदम होगा.


लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लिया.यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सतीश महाना, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी समारोह में नजर आए. वृंदावन योजना के इस हॉल में 10 हजार के करीब मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जो खचाखच भरा नजर आया.


तीन दिन चलेगा निवेश का महामेला


यूपी के विकास पर 34 मंथन सत्र आयोजित होंगे 


पीएम मोदी ने 3 दिनी समिट का शुभारंभ किया


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आखिरी दिन करेंगी समापन


पहले दिन ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में 10 सत्र


दूसरे दिन इनवेस्टर्स समिट में 13 सत्र आयोजित


12 फरवरी को 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे