PM Modi reached Kargil:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली मनाने के लिए कारगिल पहुंच गए हैं. वह इस बार भी दिवाली जवानों के साथ मनाएंगे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी द्रास सेक्टर में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार 8 वर्षों से सीमा की रखवाली करने वाले जवानों संग दीपावली मनाते हैं. इससे पहले उन्होंने इस तरह सरहद के अलग-अलग इलाके में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.
लगातार 8 वर्षों से जवानों के संग दिवाली मना रहे पीएम मोदी
- नरेंद्र मोदी मई 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. इसके बाद 23 अक्टूबर 2014 को उन्होंने बतौर पीएम सियाचिन में पहली दिवाली मनाई थी.
- पीएम मोदी 11 नवंबर 2015 में पंजाब में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. यहां वे 1965 युद्ध के वॉर मेमोरियल का दौरा भी करने पहुंचे थे.
- पीएम मोदी 30 अक्टूबर 2016 में हिमाचल के किन्नौर में दिवाली मनाने पहुंचे थे. यहां उन्होंने भारत चीन बॉर्डर के पास जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.
- पीएम मोदी 18 अक्टूबर 2017 में जवानों के साथ ही दिवाली मनाई थी. तब वे जम्मू कश्मीर के गुरेज में पहुंचे थे.
- पीएम मोदी 7 नवंबर 2018 में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ उत्तराखंड के हर्षिल में दिवाली मनाई थी.
- पीएम मोदी 27 अक्टूबर 2019 में एलओसी पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. पीएम मोदी राजौरी में एलओसी पर तैनात सैनिकों से मिलने पहुंचे थे. 14 नवंबर पीएम मोदी 2020 में जैसलमेर में लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.
- पीएम मोदी साल 2021 में जवानों संग राजौरी के नौशेरा सेक्टर में दिवाली मनाई थी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर 2021 में जवानों संग राजौरी के नौशेरा सेक्टर में दिवाली मनाई थी.