Banda: बांदा में पानी बचाने के लिए गांव के प्रधान ने किया कुछ ऐसा काम, पीएम मोदी भी हो गए मुरीद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1743259

Banda: बांदा में पानी बचाने के लिए गांव के प्रधान ने किया कुछ ऐसा काम, पीएम मोदी भी हो गए मुरीद

Banda News: यूपी के बांदा में एक ग्राम प्रधान (Village Pradhan) ने पानी बचाने के लिए ऐसा काम किया कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) भी उनके मुरीद हो गए. पीएम ने मन की बात के एपिसोड में ग्राम प्रधान की तारीफ भी की.

Banda Village Photo

अतुल मिश्रा/बांदा: बुंदेलखंड समेत देश के तमाम हिस्से मौजूदा समय में जल संकट से जूझ रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का एक गांव ऐसा भी है, जहां ग्राम प्रधान (Village Pradhan) के प्रयास से अब गांव में पानी की समस्या का पूरी तरह से समाधान हो गया है. बांदा के लुकतरा गांव के प्रधान तुलसीराम यादव ने लगभग चालीस तालाब खुदवाएं और उनमें से ज्यादातर तालाबों में नहर के माध्यम से पानी भरवा दिया है. इससे गर्मी के दिनों में भी गांव के तालाब पानी से लबालब भरे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसीराम यादव की मन की बात एपिसोड में तारीफ भी की है.

कभी गांव में पानी की थी भीषण समस्या
जानकारी के मुताबिक लुकतरा गांव जो कभी पानी की भीषण समस्या का सामना करता था, लेकिन गांव के प्रधान तुलसीराम यादव ने पानी की समस्या को दूर करने का बीड़ा उठाया. जल संरक्षण के लिए उन्होंने "गांव का पानी गांव में, खेत का पानी खेत में" मुहिम के तहत लगभग 40 तालाब खुदवा डाले. इसके बाद गांव से निकली नहर से कई तालाबों में पानी पहुंचाया गया. आज गांव के अधिकांश तालाब पानी से लबालब भरे हुए हैं और जहां नहर का पानी अभी तक नहीं पहुंच पाया है वे तालाब बारिश के पानी से भर जाएंगे.

Lehra Devi Mandir: महाभारत काल में अर्जुन ने की थी लेहड़ा देवी मंदिर की स्थापना, हजारों किमी दूर से आते हैं मां दुर्गा के भक्त

तुलसीराम यादव की सोच है की गांव में आने वाले पानी को गांव में ही संरक्षित कर लिया जाए. इसी के चलते उन्होंने इतनी अधिक मात्रा में गांव में तालाबों का निर्माण कराया. तुलसीराम यादव का कहना है कि जब से वे गांव के प्रधान बने, तभी से उन्होंने जल संरक्षण की मुहिम की शुरुआत की. सबसे पहले उन्होंने तालाब खुदवाने का काम किया, जिससे गांव के पानी को गांव में ही रोका जा सके और खेत के पानी को खेतों में बने तालाबों में संरक्षित किया जा सके. उन्होंने आगे कहा कि मैं ग्राम प्रधान रहूं या ना रहूं लेकिन मैं गांव वालों की भलाई एवं जल समस्या के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा.

Helmet: लापरवाह लोगों को सड़क पर यमराज से बचा रहा यह युवक, वीडियो वायरल

 

Trending news