चिट्ठी में बच्चों ने लिखा है कि मोदी अंकल! हम लोगों का आधार कार्ड बनवा दीजिए, ताकि हमें भी समाज में एक पहचान मिल जाए.
Trending Photos
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: आज के समय में आधार कार्ड हमारे सबसे अहम डॉक्यूमेंट्स हो गया है. इसकी बढ़ती जरूरतों को देखते हुए संगम नगरी प्रयागराज के अनाथालय के बच्चों ने भी आधार कार्ड बनवाने के लिए पीएम मोदी को चिट्ठी भेजी है. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि मोदी अंकल! हम लोगों का आधार कार्ड बनवा दीजिए, ताकि हमें भी समाज में एक पहचान मिल जाए.
आधार कार्ड न होने के चलते हो रही परेशानी
शहर के कटघर स्थित अनाथालय के बच्चों ने प्रधानमंत्री से आधार कार्ड की मांग करते हुए पोस्टकार्ड लिखकर अपनी इच्छाओं को उकेरा है. अनाथ बच्चों का कहना है कि अब तक हमारे पास कोई पहचान पत्र नहीं है. इसलिए हम अपने लिए स्कॉलरशिप फॉर्म भी नहीं भर सकते हैं. यहां तक कि अगर उन्हें कहीं पहचान की जरूरत होती है तो उनके पास कोई भी अधिकृत दस्तावेज (Authorized Document) नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- CM योगी का मातृभूमि प्रेम: लखनऊ में किया उत्तराखंड महोत्सव का आगाज, जानें देवभूमि को लेकर क्या कहा
दरअसल, आधार कार्ड ना होने की वजह से अनाथालय के बच्चे अपने आप को समाज की मुख्य धारा से कटा हुआ महसूस कर रहे हैं. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी से बच्चों के बारे में कुछ अच्छा करने की मांग हो रही है. आधार कार्ड के मांगों को बच्चों ने काफी दिलचस्प अंदाज में पोस्ट कार्ड पर उकेरा है.
समाजसेवी कर रहे हैं प्रयास
बच्चों के आधार कार्ड बनवाने को लेकर समाजसेवी ब्लड डोनर राजीव मिश्रा लगातार प्रयासरत हैं. राजीव मिश्रा ने बताया कि वो बच्चों को पहचान दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. वे अपना सभी पर्व-त्योहार अनाथालय के बच्चों के साथ मनाते हैं. बच्चों में त्योहार की खुशियां बांटने का प्रयास करते हैं.
ये भी पढ़ें- अखिलेश ने लॉन्च किया 'समाजवादी इत्र', दावा- इसके इस्तेमाल से 2022 में खत्म होगी नफरत
बच्चों में खुशी की लहर
प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भेजते समय इन अनाथालय के बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. उनकी आंखों में एक आशा की झलक भी थी. बच्चों को आशा है कि पीएमओ उनकी इच्छाओं को पूरा करते हुए देश भर में चल रहे अनाथालय के बच्चों की सुध जरूर लेगा. जिसके बाद उन्हें भी समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का मौका मिल सकेगा.
WATCH LIVE TV