प्रयागराज हिंसा के आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा, शहर की गलियों और चौराहों पर 59 आरोपियों के लगाए गए पोस्टर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1221175

प्रयागराज हिंसा के आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा, शहर की गलियों और चौराहों पर 59 आरोपियों के लगाए गए पोस्टर

पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी के साथ ही पुलिसकर्मियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी. शहर के चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के जरिए इन उपद्रवियों की पहचान करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए पोस्टर चस्पा किए हैं. 

प्रयागराज हिंसा के आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा, शहर की गलियों और चौराहों पर 59 आरोपियों के लगाए गए पोस्टर

मो.गुफरान/प्रयागराज: प्रयागराज अटाला हिंसा के फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. प्रयागराज पुलिस ने चिन्हित 59 आरोपियों का आज शहर की गलियों और चौराहों पर पोस्टर चस्पा किया है. 

पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए चस्पा किए पोस्टर 
बता दें, शुक्रवार की नमाज के बाद इन उपद्रवियों ने शहर के अमन शांति को भंग किया था. पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी के साथ ही पुलिसकर्मियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी. शहर के चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के जरिए इन उपद्रवियों की पहचान करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए पोस्टर चस्पा किया है. शहर में जगह जगह पर उपद्रवियों की तस्वीरो वाले पोस्टर लगाए गए हैं.

पुलिस ने आम लोगों से मांगी मदद, गुप्त रखी जाएगी पहचान
पोस्टर के जरिए पुलिस ने उपद्रवियों और पत्थरबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आम लोगों से भी मदद मांगी है. इसके लिए पुलिस ने 3 मोबाइल नंबर भी जारी किया है. इन नंबरों पर 9454402863, 7905509853 व 8941001786 कॉल या व्हाट्सएप के जरिये उपद्रवियों की सूचना दी जा सकती है. जो लोग भी ऐसे उपद्रवियों की गिरफ्तारी में पुलिस की मदद करेंगे, उनकी पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी. 

WATCH LIVE TV

 

 

 

Trending news