गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तैयारी तेज, छात्र संगठनों ने झोंकी ताकत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1420028

गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तैयारी तेज, छात्र संगठनों ने झोंकी ताकत

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का रास्ता खुलते ही छात्र संगठनों ने प्रत्याशी घोषित करने शुरू कर दिए हैं. बिड़ला परिसर में अध्यक्ष पद के लिए जय हो छात्र संगठन ने कैवल्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तैयारी तेज, छात्र संगठनों ने झोंकी ताकत

कमल किशोरी पिमोली/गढ़वाल: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठनों ने तैयारी तेज कर दी है. उत्तराखंड के एकमात्र सेन्ट्रल यूनिवर्सटी, गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कोरोना काल के बाद इस बार हो रहे छात्र संघ चुनाव के लिए बिड़ला परिसर में सरगर्मियां तेज हो गयी है. हालांकि अभी छात्र संघ की चुनाव की तिथियों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन छात्र संगठनों ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. इसी क्रम में गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में अध्यक्ष पद के लिए जय हो छात्र संगठन ने कैवल्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. संगठन के गढ़वाल संयोजक पुष्पेंद्र पंवार ने यहां एक कार्यक्रम में उनके नाम की घोषणा की. जिस पर छात्रों ने उनका स्वागत कर जीत का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि संगठन ने अध्यक्ष पद के लिए कैवल्य जखमोला को प्रत्याशी बनाए जाने पर सहमति व्यक्त की है. इस दौड़ में सुधांशु थपलियाल भी थे, लेकिन उन्होंने भी कैवल्य को अपना समर्थन दिया है. 

चुनाव अधिकारी की हो चुकी है घोषणा
छात्रसंघ चुनाव के लिए विश्वविद्यालय ने चुनाव अधिकारी की घोषणा कर चुका है. प्रोफेसर आरसी डिमरी को इलेक्शन ऑफिसर बनाया गया है. कोरोना की वैश्विक महामारी की वजह से पिछले दो साल से गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं. 
छात्रों ने किया था आंदोलन
इस साल छात्र संघ चुनाव दोबारा शुरू कराए जाने को लेकर छात्र संगठनों ने जमकर आंदोलन भी किया था. चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया था.

Trending news