प्रियंका गांधी बुलंदशहर (Bulandshahr) के अनूपशहर स्थित डिग्री कालेज में शिरकत करेंगी. माना जा रहा है कि प्रियंका छोटी काशी में गंगा मैया का पूजन कर चुनावी शंखनाद करेंगी.
Trending Photos
मोहित गोमत/बुलंदशहर: यूपी विधानसभा चुनाव (Up Vidhansabha Chunav 2022) के लिए लगभग सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से जुट गए हैं. बीजेपी, कांगेस- सपा बसपा समेत सभी सियासी दल के बड़े नेता चुनावी सभाएं करने में जुटे हुए हैं. 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर प्रियंका गांधी (priyanka Gandhi) बुलंदशहर में जिला शहर ब्लॉक वार्ड अध्यक्षों नगर पंचायत अध्यक्षों के साथ संवाद करेंगी.
14 जिलों के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगी Priyanka Gandhi
कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पश्चिमी यूपी के 14 जिलों के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगी. प्रियंका गांधी बुलंदशहर (Bulandshahr) के अनूपशहर स्थित डिग्री कालेज में शिरकत करेंगी. माना जा रहा है कि प्रियंका छोटी काशी में गंगा मैया का पूजन कर चुनावी शंखनाद करेंगी. इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कु्मार लल्लू ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. वह सुबह 11 बजे पहुंचेंगी.
सीएम योगी (Cm yogi) के बाद कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी अनूपशहर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक कर इस ओर इशारा भी किया है. वहीं, रालोद (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछले काफी समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में आशीर्वाद यात्रा पर निकले हुए हैं.
अमित शाह बस्ती और आजमगढ़ दौरे पर
अमित शाह (Amit Shahआज उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ दौरे पर हैं. यहां शाह एक राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं विपक्ष के नेता अखिलेश यादव आज यूपी के मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर में होंगे. बस्ती में गृह मंत्री 13 नवंबर को अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में संसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे. इस यात्रा के बाद शाह 21 नवंबर को लखनऊ भी जा सकते हैं.
WATCH LIVE TV