अगले हफ्ते यूपी और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान, जानें आईएमडी का मौसम अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1532672

अगले हफ्ते यूपी और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान, जानें आईएमडी का मौसम अपडेट

ठंड का सितम इन दिनों जारी है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड और यूपी के मौसम में बदलाव का अनुमान जाहिर किया है.

अगले हफ्ते यूपी और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान, जानें आईएमडी का मौसम अपडेट

लखनऊ: उत्तर भारत में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. दिल्ली सहित उत्तर पश्चिमी भारत में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान है.  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. इसने एक बयान में कहा, ‘‘इसके प्रभाव से, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी के शुरुआती घंटों में बारिश या हिमपात शुरू होने और 23-24 जनवरी को चरम गतिविधि के साथ 25 जनवरी तक इसके जारी रहने की संभावना है.’’ 

यूपी के हिस्सों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसने बताया कि 23-24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में अब तक कोई बारिश दर्ज नहीं की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर और दिसंबर में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ बारिश न होने का कारण था. कई जगहों पर गेंहू की फसल पहली और दूसरी सिंचाई की जरुरत है, ऐसे में बारिश गेहूं की फसल के लिए काफी फायदेमंद होगी.

WATCH:जेल में बंद गैंगस्टर और मीट माफिया याकूब कुरैशी को लेकर बड़ी खबर

Trending news