Ration Card: अपात्रों के रद्द होंगे राशन कार्ड, कहीं आपका भी तो नहीं है नाम, जानिए कौन है पात्र
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1435178

Ration Card: अपात्रों के रद्द होंगे राशन कार्ड, कहीं आपका भी तो नहीं है नाम, जानिए कौन है पात्र

Ration Card News:  राशन कार्ड धारकों से जुड़ी जरूरी खबर है. दरअसल जिन लोगों ने गलत तरीके से राशन कार्ड बनवा रखा है, ऐसे अपात्रों को चिन्हित कर उनके कार्डों को निरस्त किया जा रहा है. जानिए राशन कार्ड की पात्रता... 

Ration Card: अपात्रों के रद्द होंगे राशन कार्ड, कहीं आपका भी तो नहीं है नाम, जानिए कौन है पात्र

वेदेंन्द्र प्रताप/आजमगढ़: राशनकार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है. जिला आपूर्ति विभाग ने 20 हजार से ज्यादा राशन कार्ड को निरस्त किया है.दरअसल, आज़मगढ़ जिले में 2011 की जनगणना के आधार पर 78% लोग राशन कार्ड धारण के लिए पात्र हैं. इस कार्ड से पात्रों को सस्ता राशन प्राप्त होता है. सरकार ने एक मानक तय कर रखा है जिसके आधार पर पात्रता तय की जाती है. लेकिन बहुत से लोग मानक के उलट राशन कार्ड बनवाये हुए थे, जिनका कार्ड जांच में निरस्त किया गया है.

जानिए कौन है राशन कार्ड के लिए पात्र
बता दें कि राशन कार्ड धारक में कौन पात्र है तो, जिसके पास चार पहिया वाहन न हो, 5 एकड़ से ज्यादा ज़मीन न हो, सरकारी नौकरी में न हो, इनकम टैक्स पेयर न हो, एक से अधिक शस्त्र ना हो इत्यादि वह राशन कार्ड धारक हो सकता है लेकिन एक ही जगह कार्ड धारण कर रहा हो.

आज़मगढ़ की बात करें तो पूरे जिले में कुल 7 लाख 81 हजार 552 कार्ड धारक हैं, जिनमें कुल यूनिट 35 लाख 29 हजार 783 बताई गई हैं. राशन कार्ड दो तरह के होते हैं, एक अंत्योदय व दूसरा पात्र गृहस्ती. जिले में अंत्योदय के अंतर्गत 10 हजार 573 कार्ड जारी हुए हैं. वहीं, पात्र गृहस्ती में 6 लाख 75 हजार 769 कार्ड बनाये गये हैं. जिले को शहरी व ग्रामीण के वर्गीकरण में बांटते हैं तो शहरी क्षेत्र में 40,758 कार्ड बने हैं. जिस पर कुल यूनिट 1 लाख 96 हजार 622 है. दूसरी तरफ ग्रामीण की ओर 7 लाख 40 हजार 794 कार्ड बने हैं, जिस पर कुल 33 लाख 33 हजार 161 यूनिट हैं. 

बता दें, जिन लोगों के कार्ड तो बन गए लेकिन वो पात्र नहीं है, इसकी जांच प्रक्रिया लगातार चलती रहती है. इस क्रम में आजमगढ़ जिले में आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल से 31 अक्टूबर 2022 तक कुल 20 हजार 281 लोगों का कार्ड निरस्त किया गया है. इस दौरान 1 अप्रैल से 31 अक्टूबर तक 11 हजार 667 लोगों के नये कार्ड भी बनाये गये हैं.

कार्ड निरस्त होने का एक बड़ा कारण ये भी है कि जो लोग 3 माह तक राशन नहीं लिया हो तो उसको ज़िला पूर्ति कार्यालय से नोटिस भेजी जाती है कि क्या कारण है कि वो राशन नहीं उठा रहा है, क्या दिक्कत आ रही है. अगर राशन लेने में कोई समस्या अति है तो इस समस्या का निवारण ज़िला पूर्ति कार्यालय करता है. अगर कोई समस्या नहीं हो और व्यक्ति अपात्र हो गया हो तो उसका कार्ड निरस्त कर दिया जाता है.

ज़िला पूर्ति कार्यालय इस बात का ध्यान रखता है कि कोई पात्र छूट न जाये और कोई अपात्र कार्ड न बनवाये हो. यही कारण है प्रत्येक माह में कुछ कार्ड निरस्त किये जाते है तो और कुछ नये कार्ड बनाये जाते हैं. 

WATCH: अब घर बैठे मिलेगा राशन कार्ड, जानें ऑनलाइन आवेदन का पूरा तरीका और राशन कार्ड के फायदे

Trending news