Nag Panchami 2022: आज शिव योग में मनेगी नाग पंचमी, जानें क्यों की जाती है नाग देवता की पूजा! नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1280651

Nag Panchami 2022: आज शिव योग में मनेगी नाग पंचमी, जानें क्यों की जाती है नाग देवता की पूजा! नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Nag Panchami 2022 puja:  आज नाग पंचमी है.  हिंदू धर्म में तमाम देवी-देवताओं की तरह नाग की पूजा का भी विधान है... पौराणिक मान्यता के अनुसार नागाधिराज वासुकी इस पृथ्वी के मूल आधार हैं...इस दिन सुख-सौभाग्य की कामना लिए महिलाए अपने भाई एवं परिवार के सदस्यों की रक्षा के लिए नाग देवता की विशेष रूप से पूजा करती हैं....

Nag Panchami 2022: आज शिव योग में मनेगी नाग पंचमी, जानें क्यों की जाती है नाग देवता की पूजा! नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Nag Panchami 2022: सावन माह में आने वाले प्रत्येक त्योहार का विशेष महत्व होता है. ये महीना पवित्र माना जाता है. इस महीने में सोमवार व्रत, मंगला गौरी व्रत और हरियाली तीज समेत नाग पंचमी जैसे खास त्योहार आते हैं. पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी के पर्व के रूप में जाना जाता है. इस साल नाग पंचमी 2 अगस्त को मनाई जा रही है.  इस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र दिन में तीन बजकर 47 मिनट तक पश्चात हस्त नक्षत्र है.  इसी प्रकार शिव योग शाम बजकर 53 मिनट तक विद्यमान है. आइए जानते है नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि- महत्व....

Sawan 2022: भगवान शिव का ही क्यों किया जाता है जलाभिषेक! जानें इसके पीछे की पौराणिक कथा के साथ वैज्ञानिक कारण

इस विधि से करें नाग पंचमी पर पूजा
नाग पंचमी के दिन नाग देवता का पूजन किया जाता है. इस दिन कई लोग भगवान शिव की कृपा पाने के लिए व्रत भी करते हैं. जो जातक कल सर्प दोष निवारण की पूजा कराना चाहते हैं उन्हें एक दिन पहले चतुर्थी के दिन व्रत शुरू करना चाहिए. नाग पंचमी पर पूरे दिन उपवास रखने के बाद शाम के समय भोजन ग्रहण करना चाहिए. नाग देवता की पूजन करने के लिए एक चौकी लें और उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर नाग देवता की तस्वीर स्थापित करें. इसके बाद नाग देवता को हल्दी, रोली और चावल का तिलक लगाए. फिर फूल चढ़ाएं और दीपक जलाएं. नाग देवता को कच्चा दूध और चीनी का भोग लगाए. इस दिन नाग पंचमी की कथा और नाग देवता की आरती करना न भूलें.

नाग पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त
इस साल नागपंचमी 02 अगस्त 2022 को तिथि पूरे दिन और पूरे रात रहेगी. इस दिन पंचमी तिथि प्रात:काल 05:43 बजे से प्रारंभ होकर अगले दिन 03 अगस्त 2022 को सायंकाल 05:43 बजे तक रहेगी. नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा के लिए सबसे उत्तम समय प्रात:काल 05:43 बजे से लेकर 08:25 बजे तक रहेगा. इस तरह नाग पंचमी के दिन लगभग पौने तीन घंटे पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा. पंचांग के अनुसार इस साल नाग पंचमी के दिन शिव योग और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा जो कि अत्यंत ही शुभ है.

Hariyali Teej 2022: शिव योग में मनाएं हरियाली तीज का त्योहार, फटाफट नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नाग पंचमी व्रत और पूजन विधि
नागपंचमी व्रत के देव 12 नाग माने गए हैं.  व्रत करने वाले चतुर्थी के दिन एक टाइम का भोजन करें. पंचमा के दिन व्रत करके शाम को अन्न ग्रहण करें.  पूजा करने के लिए नाग फोटो या मिट्टी की सर्प मूर्ति को चौकी के ऊपर रखें. उसके बाद पूजा करें.  सर्प देवता को हल्दी, लाल सिंदूर, अक्षत और पुष्प अर्पित करें.  पूजा करने के बाद आरती करें और कथा सुनें.

नाग पंचमी 2022 तारीख, शुभ मुहूर्त 
नाग पंचमी मंगलवार, 2 अगस्त 2022

नाग पंचमी पूजा मूहूर्त 
5:43 बजे सुबह से 8:25 बजे सुबह तक
अवधि - 02 घण्टे 42 मिनट्स
पंचमी तिथि प्रारम्भ -अगस्त 02, 2022 को 05:13 बजे सुबह से
पंचमी तिथि समाप्त -अगस्त 03, 2022 को 05:41 बजे सुबह
नाग पंचमी के दिन अनन्त, वासुकि, महापद्म, पद्म, कुलीक, तक्षक, कर्कट और शंख नाग की पूजा करने का विधान है.

Sawan 2022: सावन में अगर किए ये काम तो भोलेनाथ हो जाएंगे नाराज, पड़ेगा पछताना, होगा भारी नुकसान!

नाग पंचमी का धार्मिक महत्व
नाग पंचमी के दिन सर्प देवता की पूजा का महत्व है. इस पूजा में नाग देवताओं को दूध अर्पित करने का विधान है.  नाग पंचमी के दिन महिलाएं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए नाग देवता से प्रार्थना करती हैं.  धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन महीने की पंचमी तिथि को नाग देवताओं के पूजा के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.  हिंदू धर्म में नाग देवता की पूजा सुख-समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करने वाली मानी गई है. मानयता है कि नागपंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने पर व्यक्ति को शत्रुओं का भय नहीं रहता है और उसे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन कुंडली से जुड़ा कालसर्प दोष भी दूर होता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Zee upuk किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज की तैयारी में महिलाएं शामिल करें ये 5 श्रृंगार, मिलेगा सौभाग्य का आशीर्वाद, जानें क्यों पहना जाता है हरा रंग?

Sawan 1st Somwar: सावन के पहले सोमवार पर बन रहा दुर्लभ योग, व्रत रखने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, जानें पूजा विधि

WATCH LIVE TV

Trending news