रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, सपा में शामिल होने की अटकलें तेज
Advertisement

रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, सपा में शामिल होने की अटकलें तेज

लखनऊ में कल होने वाली वोटिंग से पहले मयंक जोशी का अखिलेश यादव से मिलना बड़ी सियासी हलचल के संकेत हैं. इस मुलाकात को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है.

रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, सपा में शामिल होने की अटकलें तेज

लखनऊ: बुधवार को होने वाले चौथे चरण के मतदान से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर ने यूपी के सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है. बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने मंगलवार शाम समाजनादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. अखिलेश ने खुद उनके साथ तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है. फिलहाल इस मुलाकात के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं. 

मुलाकात को लेकर अटकलें तेज 
अखिलेश ने मयंक के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा - "श्री मयंक जोशी जी से शिष्टाचार भेंट". लखनऊ में कल होने वाली वोटिंग से पहले मयंक जोशी का अखिलेश यादव से मिलना बड़ी सियासी हलचल के संकेत हैं. इस मुलाकात को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है. मयंक जोशी के सपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि, अभी इस बात को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. 

लखनऊ कैंट सीट से पेश की थी दावेदारी 
बता दें कि सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ कैंट सीट से अपने बेटे के लिए टिकट मांग की थी. उन्होंने यह तक कहा था , ‘वह (बेटा मयंक जोशी) 2009 से काम कर रहे हैं और उन्होंने इसके लिए (लखनऊ कैंट से टिकट) आवेदन किया है. लेकिन अगर पार्टी ने प्रति परिवार केवल 1 व्यक्ति को टिकट देने का फैसला किया है, तो मयंक को टिकट मिलने पर मैं अपनी वर्तमान लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगी.’ हालांकि बीजेपी ने उन्हें टिकट ना देकर राज्य मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news