बीती मंगलवार देर शाम को मोहन भागवत अयोध्या आए थे. उन्होंने संघ कार्यालय में रात्रि विश्राम किया. बता दें, सोमवार 18 सोमवार को कारसेवकपुरम में RSS के अखिल भारतीय शारीरिक अभ्यास वर्ग की शुरुआत हुई थी...
Trending Photos
अयोध्या: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) बुधवार सुबह कारसेवकपुरम पहुंचे. यहां पर 18 अक्टूबर से चल रहे संघ के शारीरिक अभ्यास वर्ग में वह शामिल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को भागवत लखनऊ के लिए रवाना होंगे. बुधवार को ही मोहन भागवत रामलला और बजरंगबली के दर्शन भी कर सकते हैं. इसी के साथ, बताया जा रहा है कि वह राम मंदिर के निर्माण कार्य का भी जायजा लेंगे. हालांकि, बता दें, संघ प्रमुख के कार्यक्रम को सार्वजनिक नहीं किया गया है. इतना ही नहीं, मीडिया को वर्ग से भी दूर रखा गया है.
5 साल के अंतराल पर होता है यह कार्यक्रम
बीती मंगलवार देर शाम को मोहन भागवत अयोध्या आए थे. उन्होंने संघ कार्यालय में रात्रि विश्राम किया. बता दें, सोमवार 18 सोमवार को कारसेवकपुरम में RSS के अखिल भारतीय शारीरिक अभ्यास वर्ग की शुरुआत हुई थी. इसका शुभारंभ अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख सुनील कुलकर्णी ने किया था. गौरतलब है कि यह आयोजन 5 साल के अंतराल पर होता है.
10 पॉइंट्स में जानिए, UP के विकास में Kushinagar Airport कैसे साबित हो सकता है 'गेम चेंजर'
तीन बार लग रही है शाखा
इस वर्ग में देशभर के 460 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं. रोजाना ही वर्ग की शुरुआत सुबह 4.00 बजे स्वयंसवेकों के जागरण से होती है. जानकारी के मुताबिक, सुबह से शाम 3 बार शाखा लगती है. पहले दिन दंड, योग, पदविन्यास हुआ और शाम को नयाघाट क्षेत्र में शाखा लगी. बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत स्वयंसेवकों को संबोधित कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV