Sambhal News : बच्चे का मुंडन संस्कार कराए जाने के बाद परिवार के तीन लड़के और दो लड़कियां गंगा में नहा रहे थे. अचानक सभी तेज लहर की चपेट में आ गए. बच्चों के डूबने की खबर जिला प्रशासन को दी. घंटों बाद तक कोई अफसर मौके पर नहीं पहुंचा.
Trending Photos
सुनील सिंह/संभल : यूपी के संभल में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां मुंडन संस्कार के बाद गंगा में नहाने गए 5 बच्चे डूब गए. ग्रामीणों ने 3 बच्चों को बाहर निकाल लिया. वहीं, 2 बच्चे अभी भी लापता हैं. गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हैं. दरअसल, संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के लोग जीडोडा गांव के समीप गंगा घाट पर मुंडन संस्कार के लिए आए थे. बच्चे का मुंडन संस्कार कराए जाने के बाद परिवार के तीन लड़के और दो लड़कियां गंगा में नहा रहे थे.
घाट पर मौजूद लोगों ने मचाई शोर
नहाने के दौरान सभी पांचों लोग गंगा में अधिक गहराई तक चले गए और गंगा की तेज लहरों की चपेट में आने से वह बह गए. पांचों को बहता देख गंगा घाट पर मौजूद लोगों के शोर-शराबा कर गोताखोर को बुलाया. गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 लड़कियों को बाहर निकाल लिया. वहीं, 2 बच्चे गंगा की तेज लहरों में बह गए जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि बच्चों के डूबने की सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा.
लखीमपुर खीरी में 3 बच्चियां डूबीं
वहीं, लखीमपुर खीरी के भीरा थाना इलाके में पिपरिया भूड़ गांव में शारदा नदी में 3 किशोरियां डूब गईं. इनमें से 2 के शव बरामद हो गए हैं जबकि एक किशोरी अबतक लापता है. जिसकी तलाश में गोताखोर जुटे हैं. बताया गया कि तीनों सहेलियां अपने पिता को खाना देने खेत में जा रही थीं. इसके बाद बच्चियां नहाने के लिए नदी में उतरी थीं. नदी में गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाने वजह से तीनों डूब गईं.
WATCH: देखें 22 से 28 मई तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार