Sambhal News: यूपी के संभल मे एक शादीशुदा महिला को इश्क लड़ाना (Illicit Realtionship) भारी पड़ गया. महिला के पति ने उसे प्रेमी से मिलते हुए लिया और फिर तालिबानी सजा दी.
Trending Photos
सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में एक प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. बीते बुधवार को यहां एक शादीशुदा महिला को अपने प्रेमी से मिलना भारी पड़ गया. जानकारी के मुताबिक लोगों ने यहां महिला को प्रेमी के साथ पकड़ लिया. इसके बाद गुस्से से आग बबूला लोगों ने उन्हें तालिबानी सजा दी. महिला और उसके प्रेमी की लोगों ने पेड़ से बांधकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
जुनावई थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, प्रेमी जोड़ो की पिटाई का यह मामला जुनावई थाना क्षेत्र के खिरकवारी गांव का है. बताया जा रहा है विवाहित महिला का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते बुधवार को महिला का पति किसी काम से बाहर गया था. इसी दौरान महिला का प्रेमी उससे मिलने के लिए घर पहुंच गया और महिला के साथ रंगरेलियां मनाने लगा. इसी बीच महिला का पति अचानक घर आ गया और अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद महिला के पति ने ग्रामीणों को इकट्ठा कर पत्नी और उसके प्रेमी को रस्सी से पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों से पीटाई कर दी.
Kannauj: कन्नौज में 13 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला, सड़क किनारे मिली लाश
महिलाओं ने गांव की गलियों में घुमाया
जानकारी के मुताबिक, गांव की महिलाओं ने महिला को गांव की गलियों में घुमाकर जमकर पीटा. हैरानी की बात यह है की इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा थे, लेकिन किसी भी ग्रामीण ने महिला और उसके प्रेमी को बचाने की कोई कोशिश नही की. महिला और उसके प्रेमी को तालिवानी सजा दिए जाने का वीडियो भी सामने आया है. चौंकाने वाली बात है कि गांव में यह पूरा घटनाक्रम लगभग दो घंटे तक चलता रहा, लेकिन इलाके की पुलिस को भनक तक नहीं लगी और न किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पेड़ से बांधकर प्रेमी जोड़े को पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, Watch