सपा सांसद ने कहा-हमें किसी की इबादत से कोई एतराज नहीं है. ..वहीं ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को सील किए जाने की अफवाह पर के सवाल पर सपा सांसद ने कहा कि अगर ऐसा हो तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...
Trending Photos
मुरादाबाद: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज वाराणसी की जिला अदालत में अहम सुनवाई का दिन है. आज कोर्ट कमिश्नर मस्जिद में किये सर्वे की अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. इस बीच ज्ञानवापी को लेकर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. इस कड़ी में संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने ज्ञानवापी मस्जिद के वजुखाने से शिवलिंग निकलने की बात को ही सिरे से खारिज करते हुए कहा है, सरकार की ये पॉलिसी मुल्क के खिलाफ है. हम लोग यहीं के हैं, यहीं जिएंगे और यही मरेंगे.
कुतुबमीनार और ज्ञानवापी आज की बनी हुई नहीं है
सपा सांसद ने आगे कहा कि अगर मुसलमानों के खिलाफ इस तरह की पॉलिसी बरती गई है. सरकार की पॉलिसी मुल्क के खिलाफ है. जगह-जगह जो नफरत फैलाई जा रही है, इससे हमें ही नहीं मुल्क को नुकसान होगा. डॉ बर्क ने कहा कि ये लोग देश मे नफरत फैला रहे हैं. जहां तक कुतुबमीनार या ज्ञानवापी मस्जिद के बनने की बात पर कहा कि तो ये कोई आज की बनी हुई नहीं है, आज इसमें शिवलिंग निकल आया. ये सब झूठ है प्रोपगेंडा है इसे हम कतई बर्दस्त नही करेंगे . उन्होंने मुसलमानों से अपील की वो तैयार रहे और अपने मुस्तकबिल के लिए सोचे.
ज्ञानवापी मस्जिद नहीं होने देंगे सील
सपा सांसद ने कहा कि मंदिर, मंदिर रहे और मस्जिद, मस्जिद रहे. ये मजहबी मामला है. हमें किसी की इबादत से कोई एतराज नहीं है. वहीं ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को सील किए जाने की अफवाह पर के सवाल पर सपा सांसद ने कहा कि अगर ऐसा हो तो उनकी जाने कुर्बान हो जाएंगी.
मुसलमान अपनी मस्जिद में शिवलिंग क्यों लगाएगा
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से निकले शिवलिंग पर सपा सांसद ने कहा कि मस्जिद बने हुए एक मुद्दत हो गई है. मुसलमान अपनी मस्जिद में शिवलिंग क्यों लगाएगा. सपा सांसद इतने भर से नही रुके उन्होंने कहा कि अगर वहां पर कोई कब्जे वाली बात सामने आती है तो फिर मुसलमान बैठेगा और आगे की प्लानिग करेगा.
सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क मुरादाबाद के मुंडापांडे इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे,जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण पर अपनी राय दी है.
यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 19 मई के बड़े समाचार
WATCH LIVE TV