Sanchar Saathi Portal: क्या आपके नाम पर भी दर्ज है फर्जी सिम कार्ड, घर बैठे चुटकियों में ऐसे लगाएं पता
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1698591

Sanchar Saathi Portal: क्या आपके नाम पर भी दर्ज है फर्जी सिम कार्ड, घर बैठे चुटकियों में ऐसे लगाएं पता

Sanchar Saathi Portal: अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि कहीं किसी कोई ने भी सिम कार्ड नहीं ले रखा है तो अब फिक्र करने की जरूरत नहीं है. आप चुटकियों में पता लगा लेंगे कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड दर्ज हैं. 

Sanchar Saathi Portal: क्या आपके नाम पर भी दर्ज है फर्जी सिम कार्ड, घर बैठे चुटकियों में ऐसे लगाएं पता

Sanchar Saathi Portal: आज के समय में मोबाइल जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है, जो सिम के बिना अधूरा है. लेकिन अक्सर फर्जी सिम कार्ड से होने वाले फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि क्या आपके अलावा कहीं किसी कोई ने भी सिम कार्ड नहीं ले रखा है तो अब फिक्र करने की जरूरत नहीं है. आप चुटकियों में पता लगा लेंगे कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड दर्ज हैं. 

दरअसल केंद्र सरकार ने संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi Portal) लॉन्च किया है, जो दूरसंचार विभाग के तहत काम करता है. इस पोर्टल के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड दर्ज हैं. अगर कोई फर्जी सिम कार्ड भी आपने नाम पर है तो इसका पता भी आसानी से इस पोर्टल के जरिए लग जाएगा और उसे आप ब्लॉक भी करा सकते हैं. फर्जी सिम कार्ड का पता लगाना बेहद आसान है. आप घर बैठे मिनटों में मोबाइल से पोर्टल पर जाकर इसका पता लगा सकते हैं. नीचे स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है. 

- सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल की वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा.
- इसके बाद जब आप वेबसाइट को स्क्रॉल कर नीचे आएंगे तो आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे. 
-  आपको Know Your Mobile Connections ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
-  अब कैप्चा कोड और दर्ज करके ओटीटी से लॉगिन करें.
-  अब आपके नाम पर दर्ज मोबाइल नंबर और उनकी डिटेल दिखेगी.
-  इसमें दर्ज मोबाइल नंबर के शुरुआती और आखिरी अंक दिखेंगे, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आखिर कौन सा मोबाइल नंबर आपके नाम पर दर्ज है. 
- अगर आपको लगता है कि इनमें से कोई फर्जी नंबर है तो उसके सामने दिखने वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं. 

संचार साथी पोर्टल को फिलहाल देशभर में लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि इसकी शुरुआत कुछ चुनिंदा शहारों से हुई थी. 

Trending news