IPL मैच की हर गेंद पर लग रहा था भाव, कानपुर से 9 सट्टेबाज 45 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार
Advertisement

IPL मैच की हर गेंद पर लग रहा था भाव, कानपुर से 9 सट्टेबाज 45 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार

ये सट्टा गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में चल रहा था... पुलिस सट्टेबाजी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है...

IPL मैच की हर गेंद पर लग रहा था भाव, कानपुर से 9 सट्टेबाज 45 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार

श्याम जी तिवारी/कानपुर: देश में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. जिसके साथ ही शुरू हो गया सट्टेबाजी का बाजार. क्रिकेट मैच पर सट्टा लगानेवाले और सट्टा संचालक भी एक्टिव हो गए. कानपुर की क्राइम ब्रांच की टीम ने गोविंद नगर क्षेत्र के मकान में छापा मारकर देशभर में आनलाइन सट्टा लगवाने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से नकदी समेत काफी कुछ बरामद किया गया है.

यूपी में जल्द हो सकते हैं बड़े प्रशासनिक फेरबदल, आचार संहिता हटने के बाद होंगे बंपर तबादले!

ये सामान हुआ बरामद
गिरफ्तार किए गए सट्टेबाजों के पास से 45 लाख रुपये, 27 मोबाइल और दो टेबलेट बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में लगी है. 

घर में चल रहा था सट्टा बाजार
ये सट्टा गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में चल रहा था. देश भर में सट्टा Probetx.com से ONLINE सट्टेबाजी चल रही थी. पुलिस सट्टेबाजी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है.

सपा नेता के ईंट भट्ठे के बाद अब एटा में इस जगह चला योगी का बुलडोजर, ढहाया गया दो मंजिला मकान

यूपी-उत्तराखंड हलचल: इन खबरों पर रहेगी पूरे दिन नजर, रमजान का पहला रोजा समेत एक क्लिक पर पढ़ें 3 अप्रैल के बड़े समाचार

WATCH LIVE TV

Trending news