School Holidays: जनवरी में ठंडी की छुट्टी समाप्त होने के बाद फरवरी में शुरू होने हैं बोर्ड एग्जाम. ऐसे में जान ले इस महीने की खासियत.
Trending Photos
School Holidays: यूपी समेत कई राज्यों में ठंड की छुट्टी खत्म हो चुकी है. जनवरी महीना खत्म हो चुका है. फरवरी शुरू हो गया है. ऐसे में फरवरी में होने वाली छुट्टियां को लेकर छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. छात्रों की जिज्ञासा है कि 28 दिन की फरवरी में कितने दिन छुट्टी मिलने वाली है. लेकिन बता दें कि छात्रों के लिए फरवरी का महीना काफी व्यस्त रहने वाला है. इसका कारण बोर्ड एग्जाम भी है.
बता दें कि फरवरी महीने में वीकेंड समेत छह दिन स्कूल बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में चार रविवार और दो महत्वपूर्ण त्योहार शामिल हैं. 2023 में देशभर के स्कूलों को 74 दिनों के लिए बंद रखने की उम्मीद है. सरकारी और निजी स्कूलों द्वारा गर्मी और सर्दी की छुट्टियों का अलग-अलग उल्लेख किया जाएगा. छुट्टियों की सूची और दिनों की संख्या राज्यों में अलग-अलग हो सकती है.
इस दिन बंद रहेंगे स्कूल
5 फरवरी : रविवार
12 फरवरी : रविवार
15 फरवरी : स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
18 फरवरी : महा शिवरात्रि
19 फरवरी : रविवार
26 फरवरी : रविवार
इस बार 4 रविवार
खास बात यह है कि इस बार छात्रों को कम दिन स्कूल जाना होगा. जहां हर महीने 30 से 31 दिनों का महीना होता था तो वहीं फरवरी के महीने में इस बार सिर्फ 28 दिन हैं. वहीं, इस बार महीने में 4 रविवार पड़ रहे हैं. वहीं, कई स्कूलों में फरवरी में प्रैक्टिकल एग्जाम भी होने हैं. ऐसे में फरवरी में पड़ने वाली छुट्टियों में छात्र परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते हैं.
फरवरी में देखें विवाह के शुभ मुहूर्त
- 06 फरवरी, दिन : सोमवार
- 07 फरवरी, दिन: मंगलवार
- 08 फरवरी, दिन: बुधवार
- 09 फरवरी, दिन: गुरुवार
- 10 फरवरी, दिन: शुक्रवार
- 12 फरवरी, दिन: रविवार
- 13 फरवरी, दिन: सोमवार
- 14 फरवरी, दिन: मंगलवार
- 15 फरवरी, दिन: बुधवार
- 17 फरवरी, दिन: शुक्रवार
- 22 फरवरी, दिन: बुधवार
- 23 फरवरी, दिन: गुरुवार
- 28 फरवरी, दिन: मंगलवार
Pan Card Big Update: अब PAN Card से भी पहचाने जाएंगे आप, नहीं देना होगा दूसरे डॉक्यूमेंट का हिसाब